अलवर :भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस वोट बैंक, जाति, धर्म, सम्प्रदाय की राजनीति करती है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ, सबका विश्वास व सबका प्रयास की बात करते हैं. उज्जवला, आयुष्मान, आवास सभी को मिलते हैं. उन्होंने राजस्थान में हो रहे सात सीटों पर उपचुनाव में ज्यादातर में जीत का दावा किया. सतीश पूनिया गुरुवार को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए जाते समय अलवर में एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक की पॉलिटिक्स करती है और भाजपा सबको इकट्ठा करने की राजनीति करती है. राजस्थान में उपचुनाव वाली सीटों में केवल एक सलूम्बर भाजपा के पास थी, लेकिन अब अधिकांश सीटों पर भाजपा जीतेगी और कांग्रेस से बेहतर प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस की ओर से भाजपा सरकार पर अपराध बढ़ने के लगाए जा रहे आरोपों पर पूनिया ने कहा कि कांग्रेस को अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए, जब प्रतिदिन 17 दुष्कर्म के मामले और पांच लाख मुकदमें दर्ज होते थे. कांग्रेस ने विरासत में बदहाल कानून व्यवस्था दी. राज्य की भाजपा सरकार ने पुलिसिंग पर फोकस किया है और जिस तरह मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं, उन्होंने इसके लिए प्लान बनाया है.
कांग्रेस पर बीजेपी ने साधा निशाना (वीडियो ईटीवी भारत अलवर) पढे़ं.Rajasthan: भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया, बीजेपी को हरियाणा चुनाव में कैसे मिली जीत
उन्होंने कहा कि राजस्थान में आस पास के प्रदेशों से अपराधी किस्म के लोग घुसपैठ करते हैं. प्रदेश में भी ऐसे अपराधी तत्व हैं, लेकिन सरकार ने उनपर लगाम लगाना शुरू कर दिया है. आने वाले समय में राजस्थान में एक बेहतर कानून व्यवस्था देखने को मिलेगी. जिले में पानी की समस्या पर उन्होंने कहा कि पूववर्ती गहलोत सरकार ने प्रदेश में जल जीवन मिशन योजना को लागू नहीं किया, अब भाजपा सरकार इसे पूरा करेगी, जिससे पानी की समस्या का निराकरण होगा.
उपचुनाव में भाजपा ने प्रारंभिक बढ़त बनाई :भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश में हो रहे उपचुनाव को लेकर कहा कि भाजपा ने इसमें प्रारंभिक बढ़त बनाई है. भाजपा में उम्मीदवारों का चयन अपेक्षाकृत ठीक किया है, जीतने वाले प्रत्याशियों पर ही दांव लगाया है. संगठन दृष्टि से भाजपा कांग्रेस से आगे है. भाजपा ने लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी थी. चुनावी प्रबंधन के नाते भाजपा की स्किल कांग्रेस से कहीं बेहतर है. रणनीति अच्छी है. मोदी सरकार के दस साल के कामकाज और भाजपा में भैंरो सिंह शेखावत, वसुंधरा राजे एवं भजनलाल शर्मा ने विकास की जो बुनियाद रखी है, उससे जनता को भाजपा पर भरोसा है. यह लाभ भी भाजपा को मिलेगा.
पढे़ं.Rajasthan: सरकार और पार्टी मिलकर उपचुनाव जीतेगी, डोटासरा ठुमका अच्छा लगाते हैं हरियाणा में भी लगाए थे : सतीश पूनिया
लोगों में भाजपा के प्रति भरोसा बढ़ा :पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को हालांकि काम करने का अभी कम समय मिला है, लेकिन ईआरसीपी, यमुना जल समझौता एवं पेपर लीक जैसे प्रकरणों से भरोसा बढ़ा है. भाजपा को विरासत में बदहाल आर्थिक एवं कानून व्यवस्था मिली, लेकिन मुख्यमंत्री ने टास्क के जरिए ये सभी चीजे की हैं, जिससे प्रदेश का बुनियादी विकास भी बेहतर हो, आर्थिक स्थिति ठीक हो. युवाओं को रोजगार मिले, राइजिंग राजस्थान के नाते निवेश आए और औद्योगिक और रोजगार बढ़े, इसके लिए सरकार संकल्पित है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को विकास की बात करने का हक नहीं है. कारण है कि पांच साल में उन्होंने प्रदेश को गर्त में धकेला, उनकी पार्टी में भी अंतर्कलह था और प्रदेश में भी अराजकता थी. लोगों ने इसी कारण कांग्रेस को नकारा था. कांग्रेस के बयान केवल राजनीति तक है.