उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा महिला नेता ने पूर्व सांसद सुब्रत पाठक पर लगाया गंभीर आरोप, बोलीं- शारीरिक शोषण करने के साथ हत्या की दे रहे धमकी - Subrata Pathak - SUBRATA PATHAK

लोकसभा चुनाव में कन्नौज से हारने वाले पूर्व सांसद सुब्रत पाठक पर महिला नेता ने गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही डीएम से मिलकर कार्रवाई की मांग की है.

भाजपा नेता नेहा त्रिपाठी ने सुब्रत पाठक पर लगाया गंभीर आरोप.
भाजपा नेता नेहा त्रिपाठी ने सुब्रत पाठक पर लगाया गंभीर आरोप. (Photo Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 7:14 PM IST

Updated : Jul 9, 2024, 8:19 PM IST

नेहा त्रिपाठी ने पूर्व सांसद सुब्रत पाठक पर लगाया गंभीर आरोप. (Video Credit; Etv Bharat)

कन्नौजःअक्सर विवादो में घिरे रहने वाले कन्नौज से पूर्व भाजपा सांसद सुब्रत पर महिला नेत्री ने संगीन आरोप लगाए हैं. भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष और प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 22 से जिला पंचायत सदस्य नेहा त्रिपाठी ने डीएम को प्रार्थना पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की है. छिबरामऊ क्षेत्र के चपुन्ना की रहने वाली नेहा ने मीडिया से बातचीत करते हुए सुब्रत पाठक पर गैंगस्टर सुपारी किलर से हत्या करवाने की धमकी दी है. इसके साथ ही अनुपम दुबे और भूमाफिया से नाम जोड़कर राजनीतिक छवि धूमिल करने की साजिश रही जा रही है.

नेहा त्रिपाठी ने कहा कि रोज उन्हें और उनके परिवार को मानसिक तौर पर टॉर्चर किया जा रहा है. मेरे व परिवार के खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है. इस पूरे षड्यंत्र के पूरे सूत्रधार सुब्रत पाठक हैं. जिन्होंने हमारे गेस्ट हाउस को लेकर हमें भूमाफिया बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास 35-40 बीघा से ज्यादा जमीन नहीं है। इतनी सी जमीन में हम भूमाफिया कैसे हो जाते हैं.

चुनाव परिणाम के बाद से रचा जा रहा षड्यंत्र
नेहा त्रिपाठी ने कहा कि उनके गेस्ट हाउस को अब सरकारी भूमि पर बनाने की बात कह रहे हैं. कह रहे हैं कि अवैध जमीन पर कब्जा कर लिया है. यह बात उस समय क्यों नहीं कही. जब उसमें भारतीय जनता पार्टी की मींटिग हो रही थी. मेरे पिता और पति हम सबके खिलाफ हत्या तक का षड्यंत्र तक रचा जा चुका है. चुनाव के नतीजों के बाद ही साजिश रची गई है. नेहा त्रिपाठी ने कहा कि पाठक के एक कार्यकर्ता जीतू त्रिपाठी ने उनके ससुर को फोन कर धमकी भी दी है.

मेरे परिवार को कुछ हुआ तो सुब्रत पाठक होंगे जिम्मेदार
नेहा त्रिपाठी ने कहा कि मैं सुब्रत पाठक के लिए काम नहीं करती हूं. केवल भारतीय जनता पार्टी के लिए ही काम करती हूं. सुब्रत पाठक ने हमारे विद्रोहियों के साथ में मीटिंग की थी. ये 2 साल से मेरा मानसिक, शारीरिक और चारित्रिक शोषण करते आ रहे हैं. जिले में जो भी भ्रष्टाचार हो रहा है, जिला पंचायत में भष्टाचार हो रहा है, उसके मेरे पास बहुत सबूत हैं. सही समय आने पर सारी चीजों का खुलासा होगा. मैं आखिरी सांस तक लड़ती ही रहूंगी. नेहा त्रिपाठी ने कहा कि उन्हें व उनके परिवार को कुछ हुआ तो पूर्व सांसद सुब्रत पाठक जिम्मेदार होंगे.

जिलाध्यक्ष ने नेहा त्रिपाठी पर कार्रवाई के लिए लिखा पत्र
वहीं, सुब्रत पाठक की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. जबकि कन्नौज के भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने कहा कि नेहा त्रिपाठी ने जो आरोप लगाए है, वह बेबुनियाद हैं. किसी भी पार्टी के नेता को मीडिया में आकर पार्टी के नेता के खिलाफ बोलना नहीं चाहिए. पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने भ्रष्टाचार की जांच कराने की बात कही थी. इसी बात को लेकर नेता त्रिपाठी ने ये सब किया है. वहीं, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीप्रकाश पाल को पत्र लिखकर कहा गया है कि नेहा त्रिपाठी के खिलाफ पार्टी अनुशासनहीनता की कार्रवाई करें.

इसे भी पढ़ें-यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बने पहेली, क्या है दिल्ली से नजदीकी और यूपी की सियासत से किनारा की गुत्थी?

इसे भी पढ़ें-सुब्रत पाठक ने करारी हार का ठीकरा मुसलमानों पर फोड़ा, कहा- गजवा ए हिंद और शरिया कानून के लिए भाजपा को नहीं दिया वोट

Last Updated : Jul 9, 2024, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details