रोहतक:हरियाणा के पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस पार्टी पर लगातार हमला कर रहे हैं. कृष्णमूर्ति हुड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद पुत्र दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने रोहतक जिले और गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र के साथ भेदभाव किया है. वहीं केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि "कांग्रेस पार्टी आज किसान हितैषी होने का दावा कर रही है लेकिन जब स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट आई थी तो उस रिपोर्ट को कांग्रेस पार्टी ने क्यों लागू नहीं किया. हरियाणा में तो बहुत सी फसलों पर एमएसपी दिया जा रहा है और पिछली सरकार की अपेक्षा मौजूदा सरकार ने दोगुनी फसल की खरीद की है".
कृष्णमूर्ति हुड्डा का भूपेन्द्र और दीपेन्द्र हुड्डा पर वार: बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. कृष्णमूर्ति हुड्डा ने रोहतक में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेन्द्र सिंह हुड्डा पर को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि "पूर्व मुख्यमंत्री और उनके सांसद पुत्र ने रोहतक जिले और गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र के साथ भेदभाव किया है. हर गांव में सिर्फ एक या दो कार्यकर्ता पूरे गांव के भविष्य का फैसला करते थे और उन्होंने व्यापक तौर पर भ्रष्टाचार किया. वही कार्यकर्ता आज फिर से दीपेंद्र हुड्डा के आस पास मंडरा रहे हैं. हुड्डा के 10 वर्ष के शासन में सही और लायक लोगों के काम नहीं हुए बल्कि भ्रष्टाचार के माध्यम से बहुत लोग अपने काम करवा गए. अब हुड्डा पिता पुत्र अब अपनी गलतियों के लिए पछतावा कर रहे हैं और सांसद पुत्र तो घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं.
मतदाताओं से अपील:कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कहा " लोकसभा के चुनाव से पहले ही कांग्रेस पार्टी अपनी हार मान चुकी है क्योंकि कांग्रेस के शीर्ष नेता पूर्व मुख्यमंत्री सोनीपत से लोकसभा का चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं. दीपेंद्र हुड्डा अपना रोहतक लोकसभा का चुनाव जीतने के लिए सार्वजनिक रूप से आंसू बहा रहे हैं. उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की कि वे पिता-पुत्र के झूठे ड्रामे में न आएं और पिता-पुत्र को इस बार लोकसभा और विधानसभा में हराकर सबक सिखाएं. गुर्जर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग योजनाओं के पत्थर लगाकर भाग जाते हैं और उसे पर काम नहीं करते लेकिन भाजपा सरकार पत्थर भी समय लगाती है और उद्घाटन भी स्वयं ही करती है.