चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने 'विकसित भारत मोदी की गारंटी' संकल्प पत्र के लिए सुझाव एकत्रीकरण अभियान को शुरू किया है. इसके तहत आम जनता से सुझाव मांगे जाएंगे. इस अभियान की शुरुआत छब्बीस फरवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की थी. चंडीगढ़ में भी भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय कमलम में चंडीगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा ने इसकी शुरुआत की. इस मौके पर संकल्प पत्र सुझाव एकत्रीकरण समिति चंडीगढ़ के संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद जैन समेत कई नेता मौजूद थे.
बीजेपी का घोषणापत्र:लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने घोषणापत्र को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने घोषणापत्र बनाने में आम लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की है. चंडीगढ़ में भी इसकी शुरुआत कर दी गयी है. इसके बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए चंडीगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने बताया कि "भारतीय जनता पार्टी द्वारा वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र को लोगों की भागीदारी और सुझाव से 'विकसित भारत मोदी की गारंटी संकल्प पत्र' के रूप में बनाने का फैसला लिया गया है".
सुझाव लेने की प्रक्रिया: चंडीगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने जानकारी दी कि सुझाव लेने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता लोगों तक जाएंगे. शहर की सभी संस्थाओं, धार्मिक संगठनों, व्यापारिक संस्थानों, मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड एसोसिएशन, चार्टर्ड अकाउंटेंट, पत्रकार , सेलिब्रिटी, कलाकार, किसान, पूर्व सैनिक, ट्रेडर्स , इंडस्ट्रियलिस्ट, सरकारी कर्मचारी आदि सभी वर्गों तक पहुंच कर उनकी एसोसिएशन के साथ बैठक करके सुझाव लिए जाएंगे और फिर उसे केंद्र को भेजा जाएगा.