उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेरोजगारी के मुद्दे से भाजपा को हुआ चुनाव में नुकसान, योगी सरकार करने जा रही ये बड़ा काम - BJP defeat in up - BJP DEFEAT IN UP

महंगाई, बेरोजगारी, पेपर लीक, विभागों में भर्ती न होना यह मुद्दे भाजपा की हार की मुख्य वजह रहे है. योगी सरकार ने अब इस मोर्चे पर कमर कसकर काम करने की पूरी प्लानिंग कर दी है.

Etv Bharat
BJP government defeat (Etv Bharat reporter)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 11, 2024, 10:34 AM IST

लखनऊ:विभागों में भर्ती न होने, पेपर लीक होने और बेरोजगारी के मुद्दे से भाजपा सरकार को लोकसभा चुनाव में सियासी नुकसान उठाना पड़ा है. अब योगी सरकार इस मोर्चे पर कमर कसकर काम करने की पूरी प्लानिंग कर चुकी है. तमाम विभागों में काफी संख्या में रिक्त पदों पर नियुक्ति करने संबंधित आयोग के स्तर पर होने वाली परीक्षाओं में पेपर लीक जैसी समस्याएं ना होने देने को लेकर सरकार के स्तर पर प्रयास तेज कर दिए गए हैं. सभी विभागों में रिक्त पदों का ब्यौरा तलब करके लोकसेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के स्तर पर नौकरियां देने और रोजगार देने को लेकर सरकार गंभीर हो गई है.

बेरोजगारी के मुद्दे से भाजपा को हुआ चुनाव में नुकसान (etv bharat reporter)


भर्ती प्रक्रिया में धांधली बनी हार की वजह: दरअसल, लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों की तरफ से प्रदेश की भर्तियां न होने और भर्ती प्रक्रिया में धांधली कराकर नौकरी न देने का बड़ा मुद्दा उठाया गया है. यह मुद्दा भी बन गया जो युवाओं के बीच निचले स्तर तक जा पहुंचा. इससे भाजपा को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. भाजपा अपना पिछला प्रदर्शन नहीं दोहरा पाई और उसकी सीटों की संख्या कम हो गई. अब इस मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने भर्ती आयोग के अफसरों से दो टूक लहजे में जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की हिदायत दी है.


साथ ही परीक्षा की पारदर्शिता के साथ खिलवाड़ रोकने के लिए भी सीएम ने नई व्यवस्था शुरू करने की बात अफसरों से कही है. जिससे भर्ती प्रक्रिया में कोई धांधली न होने पाए. मुख्यमंत्री ने कहा, है कि चयन परीक्षाओं की सुचिता, पारदर्शिता और गोपनीयता सुनिश्चित की जाए. मुख्यमंत्री ने आयोगों में चल रही चयन प्रक्रियाओं और आगामी दिनों में होने वाली प्रक्रिया आदि पर भी चर्चा की थी. साथ ही आगामी कलेंडर की जानकारी भी ली. इसके साथ ही अक्सर विवादों में रहने वाली भर्ती प्रक्रिया के दौरान पेपर लीक और सॉल्वर गैंग जैसी गतिविधियों का तत्काल खात्मा करने के भी निर्देश शासन के बड़े अफसरों को दिए गए हैं.

इसे भी पढ़े-महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे और राजा भैया के आशीर्वाद से भाजपा को हराने में मिली सफलता: पुष्पेंद्र सरोज - sp victory in UP loksabha 2024

मुख्यमंत्री ने ऐसे अपराध में संलिप्त हर अपराधी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही है. मुख्यमंत्री ने भर्ती आयोग की सूचना के साथ खिलवाड़ करने वाले अपराधियों और अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एक नए कठोर कानून बनाए जाने की बात भी कही है. उन्होंने कहा, कि इसको लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया जाए और क्या-क्या प्रावधान किये जा सकते हैं उसमें उसको शामिल किया जाए.

शासन के सूत्र बताते हैं की भर्ती आयोग और चीफ सेक्रेटरी कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय के स्तर पर इसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है. जल्द ही आने वाली कैबिनेट बैठक में इसको लेकर प्रस्ताव पारित कराया जाएगा और फिर राज्य विधान मंडल के आहूत होने वाले आगामी सत्र में इससे जुड़े नए कानून को पारित कराया जाएगा.

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार कहते हैं, कि मुख्यमंत्री के साथ विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने को लेकर बैठक हुई थी. बैठक में उन्होंने जोर दिया है, कि जितने विभागों में रिक्त पद हैं जल्द से जल्द विभागों की तरफ से संबंधित आयोग को प्रस्ताव भेज कर नियुक्त प्रक्रिया शुरू कराई जाए और पारदर्शिता के साथ नियुक्ति प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कराई जाए. इसको लेकर शासन और आयोग स्तर पर कार्रवाई संचालित की जा रही है.

यह भी पढ़े-जीत से उत्साहित कांग्रेस; यूपी विधानसभा चुनाव 2027 के लिए तैयारी शुरू, सपा के साथ मैदान में उतरेगी - UP Assembly Election 2027

ABOUT THE AUTHOR

...view details