धौलपुर. करौली धौलपुर संसदीय क्षेत्र से मंगलवार को भाजपा ने सांसद डॉक्टर मनोज राजोरिया का टिकट काटकर करौली पंचायत समिति की पूर्व प्रधान इंदु देवी जाटव को प्रत्याशी घोषित किया है. सांसद मनोज राजोरिया की टिकट कटने की संभावनाएं शुरू से ही देखी जा रही थीं. उधर कांग्रेस पहले ही पूर्व मंत्री भजनलाल जाटव एवं बहुजन समाज पार्टी विक्रम सिंह सिसोदिया को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है.
मंगलवार को भाजपा ने राजस्थान की करौली धौलपुर संसदीय सीट से इंदु देवी जाटव को टिकट देकर सबको चौंका दिया है. इस सीट पर विगत 10 साल से खटीक समाज के डॉक्टर मनोज राजोरिया दबदबा रहा था. लेकिन मौजूदा वक्त में डॉक्टर राजोरिया के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी देखी जा रही थी. राजोरिया की टिकट कटने की संभावना चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही लगाई जा रही थी. आखिर में बीजेपी के शीर्ष के नेतृत्व ने बड़ा निर्णय लेकर करौली की इंदु देवी जाटव पर भरोसा जताया है.
पढ़ें:कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव कल भरेंगे पर्चा, टिकट नही मिलने पर रक्षीलाल ने कर दी बगावत - Congress Candidate Bhajan Lal Jatav
जाटव समाज से तीनों प्रत्याशी:करौली धौलपुर संसदीय आरक्षित सीट से पहली मर्तबा जाटव समाज से भाजपा, कांग्रेस एवं बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किए हैं. एससी वर्ग के अन्य समाजों पर किसी भी दल ने भरोसा नहीं किया है. एससी वर्ग में जाटव और बैरवा समाज का भारी भरकम वोट बैंक माना जाता है. बैरवा समाज के नेता टिकट लेने में असफल रहे हैं. इसे लेकर बैरवा समाज में नाराजगी भी देखी जा रही है.
पढ़ें:बाड़मेर में कांग्रेस को झटका, टिकट नही मिलने से नाराज प्रभा ने कांग्रेस को बोला गुडबाय - Prabha Left Congress
बगावत की संभावना दोनों तरफ: करौली धौलपुर संसदीय सीट पर भाजपा की इंदु देवी एवं कांग्रेस के भजनलाल जाटव के मध्य सीधा मुकाबला देखने को मिल सकता है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि टिकट की दावेदारी कर रहे कांग्रेस एवं भाजपा के नेताओं की बगावत भी इन प्रत्याशियों को देखने को मिल सकती है. कांग्रेस से रक्षी लाल बैरवा भी टिकट की दावेदारी कर रहे थे.
पढ़ें:दौसा लोकसभा से कांग्रेस ने मुरारीलाल मीना को दिया टिकट, नरेश मीना ने 27 को नामांकन दाखिल करने की घोषणा की - DAUSA LOKSABHA SEAT
इनकी ओर से संसदीय क्षेत्र में विगत एक साल से तैयारी भी की जा रही थी. लेकिन एन वक्त पर कांग्रेस ने वैर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार चुके पूर्व मंत्री भजनलाल जाटव को प्रत्याशी घोषित कर दिया. भजनलाल जाटव को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद बैरवा समाज में नाराजगी देखी जा रही है. कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर रक्षी लाल बैरवा ने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरने का ऐलान किया है.
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को रही थी बढ़त: वर्ष 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बढ़त रही थी. धौलपुर जिले की धौलपुर, राजाखेड़ा, बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विजयी रही थी. बाड़ी विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी ने बाजी मारी थी. विधानसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ रहा था. वहीं करौली जिले की करौली एवं सपोटरा विधानसभा में भाजपा एवं हिंडौन सिटी व टोड़ा भीम में कांग्रेस ने बाजी मारी थी.