शिमला:हिमाचल प्रदेश की सभी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर भाजपा ने बाजी मार ली है. कांग्रेस ने अभी हिमाचल के लिए एक भी सीट पर प्रत्याशी का चयन नहीं किया है. रविवार को भाजपा ने हिमाचल की बाकी बची दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. मंडी सीट से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत व कांगड़ा सीट से डॉ. राजीव भारद्वाज को टिकट दिया है. इससे पहले भाजपा ने हमीरपुर सीट से अनुराग ठाकुर पर पांचवीं बार भरोसा जताया.
शिमला से एक बार फिर से सुरेश कश्यप को मैदान में उतारने का फैसला लिया है. इस तरह हिमाचल की सभी सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों को लेकर परिदृश्य साफ हो गया है. अब बारी कांग्रेस की है. कांग्रेस में अभी मंथन का दौर है. हिमाचल में कांग्रेस पहले ही संकट के दौर से गुजर रही है. राज्यसभा सीट के लिए हुए चुनाव में विधानसभा में प्रचंड बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी हार गए. कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर सिंघवी का खेल बिगाड़ दिया. उसके बाद कांग्रेस के बागी छह नेता और तीन निर्दलीय विधायक भाजपा में शामिल हो गए.
इधर, इस बीच ये चर्चा हुई कि कांगड़ा सीट से सुधीर शर्मा को उतारा जा सकता है. मंडी सीट पर भी जयराम ठाकुर का नाम लिया जा रहा था, लेकिन हाईकमान ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए मंडी से कंगना रणौत व कांगड़ा से राजीव भारद्वाज को उतारा है. कंगना मंडी व हमीरपुर की सीमा पर भांबला गांव की रहने वाली हैं. बॉलीवुड में उनकी खास पहचान है. कंगना के लंबे समय से राजनीति में प्रवेश की अटकलें लग रही थीं. हाल ही में वे बिलासपुर में एक कार्यक्रम में वक्ता के रूप में शामिल हुई थी. कंगना अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचान रखती हैं.