हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टिकट बांटने में भाजपा ने मारी बाजी, चारों सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, कांग्रेस में मंथन का दौर जारी - bjp candidate list himachal - BJP CANDIDATE LIST HIMACHAL

Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बीजेपी की पांचवीं लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत व कांगड़ा सीट से डॉ. राजीव भारद्वाज को टिकट दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 24, 2024, 10:41 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश की सभी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर भाजपा ने बाजी मार ली है. कांग्रेस ने अभी हिमाचल के लिए एक भी सीट पर प्रत्याशी का चयन नहीं किया है. रविवार को भाजपा ने हिमाचल की बाकी बची दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. मंडी सीट से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत व कांगड़ा सीट से डॉ. राजीव भारद्वाज को टिकट दिया है. इससे पहले भाजपा ने हमीरपुर सीट से अनुराग ठाकुर पर पांचवीं बार भरोसा जताया.

शिमला से एक बार फिर से सुरेश कश्यप को मैदान में उतारने का फैसला लिया है. इस तरह हिमाचल की सभी सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों को लेकर परिदृश्य साफ हो गया है. अब बारी कांग्रेस की है. कांग्रेस में अभी मंथन का दौर है. हिमाचल में कांग्रेस पहले ही संकट के दौर से गुजर रही है. राज्यसभा सीट के लिए हुए चुनाव में विधानसभा में प्रचंड बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी हार गए. कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर सिंघवी का खेल बिगाड़ दिया. उसके बाद कांग्रेस के बागी छह नेता और तीन निर्दलीय विधायक भाजपा में शामिल हो गए.

इधर, इस बीच ये चर्चा हुई कि कांगड़ा सीट से सुधीर शर्मा को उतारा जा सकता है. मंडी सीट पर भी जयराम ठाकुर का नाम लिया जा रहा था, लेकिन हाईकमान ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए मंडी से कंगना रणौत व कांगड़ा से राजीव भारद्वाज को उतारा है. कंगना मंडी व हमीरपुर की सीमा पर भांबला गांव की रहने वाली हैं. बॉलीवुड में उनकी खास पहचान है. कंगना के लंबे समय से राजनीति में प्रवेश की अटकलें लग रही थीं. हाल ही में वे बिलासपुर में एक कार्यक्रम में वक्ता के रूप में शामिल हुई थी. कंगना अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचान रखती हैं.

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार के समय कंगना के बंगले पर अवैध निर्माण को लेकर एक्शन हुआ था. बाद में उन्हें सीआरपीएफ का सुरक्षा घेरा मुहैया करवाया गया था. उनका परिवार भी जयराम ठाकुर की सरकार के समय भाजपा में शामिल हुआ था. अब कंगना को भाजपा हाईकमान ने मंडी से रण में उतारा है. वहीं, डॉ. राजीव भारद्वाज भाजपा के सीनियर नेता हैं. वे पूर्व सरकार के समय कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन रहे हैं. भारद्वाज इस समय भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. मूल रूप से वे कांगड़ा जिला के ही रहने वाले हैं. अब हिमाचल में सभी की नजरें कांग्रेस पर लगी हैं.

प्रतिभा सिंह ने मंडी से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. हमीरपुर से रामलाल ठाकुर का नाम चर्चा में है. हमीरपुर से कांग्रेस की तरफ से किसी सियासी परिवार को भी आगे किया जा सकता है. वैसे कांग्रेस इस समय किसी सिटिंग एमएलए को टिकट देने से बचेगी. मंडी से कौल सिंह ठाकुर, आश्रय शर्मा भी उम्मीदवार हो सकते हैं. देखना है कि कांग्रेस हाईकमान क्या फैसला लेता है.

ये भी पढ़ें-Himachal: बीजेपी ने मंडी से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को, कांगड़ा से डॉ. राजीव भारद्वाज को दिया टिकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details