जयपुर.राज्यसभा के साथ लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी को लेकर रविवार को भाजपा मुख्यालय पर कोर ग्रुप की अहम बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में प्रदेश के सभी कोर ग्रुप से जुड़े नेता और तीनों केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के भी इस बैठक में शामिल होने की संभावना है.
राज्यसभा और लोकसभा की तैयारीः राज्यसभा चुनाव 27 फरवरी को होने हैं. राजस्थान में तीन सीटों के लिए चुनाव होगा. इसमें 2 बीजेपी और एक कांग्रेस के खाते में जाना तय है. राज्यसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार तैयारियां तेज कर रही है. राज्य सरकार के दो महीने के कामकाज और केंद्र सरकार की योजना के जरिए जनता को साधने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इस कड़ी में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में कोर ग्रुप की 4 फरवरी को महत्वपूर्ण बैठक होगी.