राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक आज, राज्यसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा

राज्यसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी प्रदेश भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक रविवार को भाजपा मुख्यालय पर होगी. बैठक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में होगी. इसमें सीएम भजन लाल, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होंगे.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 3, 2024, 9:27 PM IST

Updated : Feb 4, 2024, 8:55 AM IST

BJP core group meeting,  core group meeting in Rajasthan
बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक कल.

जयपुर.राज्यसभा के साथ लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी को लेकर रविवार को भाजपा मुख्यालय पर कोर ग्रुप की अहम बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में प्रदेश के सभी कोर ग्रुप से जुड़े नेता और तीनों केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के भी इस बैठक में शामिल होने की संभावना है.

राज्यसभा और लोकसभा की तैयारीः राज्यसभा चुनाव 27 फरवरी को होने हैं. राजस्थान में तीन सीटों के लिए चुनाव होगा. इसमें 2 बीजेपी और एक कांग्रेस के खाते में जाना तय है. राज्यसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार तैयारियां तेज कर रही है. राज्य सरकार के दो महीने के कामकाज और केंद्र सरकार की योजना के जरिए जनता को साधने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इस कड़ी में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में कोर ग्रुप की 4 फरवरी को महत्वपूर्ण बैठक होगी.

पढ़ेंः 'मिशन 25' की रणनीति पर बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियों मे जुटी बीजेपी, मीडिया पैनलिस्टों की हुई बैठक

राज्यसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र ये बैठक महत्वपूर्ण रहने वाली है. बैठक में संगठन से जुड़े कई बड़े फैसले संभव माने जा रहे है. बैठक में आगामी दिनों में पार्टी की कार्ययोजना को लेकर चर्चा होगी, जिसका उद्देश्य आगामी चुनाव में पार्टी और सरकार की छवी को जनता के बीच मजबूत करना है. इसके साथ ही आगामी चुनाव में वोट बैंक को मजबूत करने के लिए पार्टी काम कर रही है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने का समय बाकी रह गया है. बीजेपी लोकसभा चुनाव में मिशन 25 के लक्ष्य पर काम कर रही है.

Last Updated : Feb 4, 2024, 8:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details