हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बागियों पर गिरी गाज, BJP-कांग्रेस ने ले डाला सख्त एक्शन, पूर्व मंत्री समेत 10 नेताओं को पार्टी से निकाला - BJP CONGRESS ACTION ON REBELS

BJP CONGRESS ACTION ON REBELS UPDATE : हरियाणा में वोटिंग से पहले बीजेपी और कांग्रेस ने बागियों के खिलाफ सख्त रवैया अपना लिया है. बीजेपी ने हरियाणा में 8 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है, जबकि कांग्रेस ने भी आज दो नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है.

BJP CONGRESS ACTION ON REBELS UPDATE RANJEET CHAUTALA DEVENDRA KADYAN HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024
हरियाणा में बागियों पर गिरी गाज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 29, 2024, 10:18 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे से नाराज़ होकर बागी हुए उम्मीदवारों के खिलाफ अब हरियाणा में पार्टियां सख्त एक्शन लेते हुए नज़र आ रही है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही बागियों पर कड़ा रवैया अख्तियार करते हुए पार्टी से निकाल दिया है.

बीजेपी का बागियों पर एक्शन :सबसे पहले बात करते हैं बीजेपी की. काफी अरसे से बागियों के खिलाफ बीजेपी ने सख्त एक्शन ले डाला है. आज बीजेपी ने लिस्ट जारी करते हुए 8 बागी नेताओं को पार्टी से निकाल दिया गया है. निकाले गए नेताओं में भाजपा के पूर्व मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का नाम भी शामिल हैं. रणजीत सिंह चौटाला को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव भी लड़वाया था लेकिन वे हार गए थे. इस बार भी बीजेपी के सर्वे में उनके पक्ष में अच्छी रिपोर्ट नहीं आई थी. उनकी जगह बीजेपी ने पार्टी के जिलाध्यक्ष शीशपाल कंबोज को उम्मीदवार बना दिया गया था. इसके बाद रणजीत सिंह चौटाला नाराज हो गए थे और उन्होंने रानियां सीट से निर्दलीय लड़ने की घोषणा कर दी थी.वहीं गन्नौर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक देवेंद्र कादियान, लाडवा से संदीप गर्ग, असंध से जिलेराम शर्मा, सफीदों से बच्चन सिंह आर्य, महम से राधा अहलावत, गुरुग्राम से नवीन गोयल और हथीन से केहर सिंह रावत का नाम शामिल हैं. इन सभी को बीजेपी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

बीजेपी का बागियों पर एक्शन (Etv Bharat)

कांग्रेस का बागियों पर एक्शन :अब कांग्रेस की बात करते हैं. कांग्रेस ने बीजेपी से पहले ही कार्रवाई करते हुए चित्रा सरवारा समेत 24 बागियों को पार्टी से निकाला है. वहीं आज फिर से कांग्रेस ने लिस्ट जारी करते हुए कांग्रेस के दो और नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निकाल दिया है. आज उचाना कलां से वीरेंद्र गोगड़िया और बाढड़ा से सोमवीर घसोला को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है.

कांग्रेस का बागियों पर एक्शन (Etv Bharat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details