हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर और शिमला से सुरेश कश्यप को टिकट - BJP 2nd List

BJP Candidate Second List, Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें बीजेपी ने शिमला सीट से मौजूदा सांसद सुरेश कश्यप और हमीरपुर से मौजूदा सांसद अनुराग ठाकुर को टिकट दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

BJP Candidate Second List
BJP Candidate Second List

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 7:22 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 7:43 PM IST

शिमला:बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की शिमला सीट से मौजूदा सांसद सुरेश कश्यप और हमीरपुर से मौजूदा सांसद अनुराग ठाकुर को टिकट दिया है. बीजेपी की दूसरी लिस्ट में कुल 72 सीटों से उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. इससे पहले बीजेपी 195 उम्मीदवारों की घोषणा की थी.

मौजूदा सांसदों पर भरोसा

हिमाचल में लोकसभा की कुल 4 सीटें हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने चारों सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि 2021 में मंडी उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. जिसके चलते मौजूदा समय में तीन सीटें बीजेपी और एक कांग्रेस के पास है. गौरतलब है कि साल 2014 में भी बीजेपी ने शिमला, कांगड़ा, हमीरपुर और मंडी चारों सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार भी बीजेपी जीत का चौका लगाकर चारों सीटें जीतने की हैट्रिक लगाने का दावा कर रही है. जिसे देखते हुए बीजेपी ने शिमला और हमीरपुर सीट से मौजूदा सांसदों पर ही दांव खेला है.

बीजेपी द्वारा जारी दूसरी लिस्ट.

सुरेश कश्यप और अनुराग ठाकुर को टिकट

बीजेपी ने शिमला सीट से मौजूदा सांसद सुरेश कश्यप पर ही भरोसा जताया है. शिमला सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हिमाचल की इकलौती सीट है. इंडियन एयर फोर्स में रहे सुरेश कश्यप 2019 में पहली बार सांसद चुने गए थे. इससे पहले वो दो बार साल 2012 और 2017 विधानसभा चुनाव में सिरमौर जिले की पच्छाद सीट से विधायक बने थे. 2019 लोकसभा चुनाव में सुरेश कश्यप ने कांग्रेस के धनीराम शांडिल को 3,27,514 वोटों से हराया था.

उधर हमीरपुर सीट से लगातार 4 बार चुनाव जीत चुके अनुराग ठाकुर को बीजेपी ने 5वीं बार भी चुनाव मैदान में उतारा है. 2008 उपचुनाव में संसद पहुंचने के बाद उन्होंने 2009, 2014 और 2019 में भी हमीरपुर से ही लोकसभा चुनाव जीता था. अनुराग ठाकुर ने 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के राम लाल ठाकुर को 3,99,572 वोटों के अंतर से हराया था. अनुराग ठाकुर मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त राज्य मंत्री और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में युवा और खेल मामलों के साथ-साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इससे पहले वो बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

मंडी और कांगड़ा से कौन होगा उम्मीदवार ?

दरअसल हिमाचल की शिमला और हमीरपुर सीट से बीजेपी के लिए उम्मीदवार चुनने से बड़ी चुनौती मंडी और कांगड़ा सीट पर प्रत्याशी फाइनल करना है. यही वजह है कि अब तक सिर्फ दो ही उम्मीदवार फाइनल हो पाए हैं. मंडी सीट पर जयराम ठाकुर से लेकर गोबिंद ठाकुर और एक्ट्रेस कंगना रनौत और ब्रिगेडियर खुशाल जैसे तमाम नाम रेस में बताए जा रहे हैं. वहीं कांगड़ा में एक से ज्यादा नामों पर चर्चा ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं. जहां राकेश पठानिया से लेकर त्रिलोक कपूर और राजीव भारद्वाज का नाम चर्चा में है.

वहीं प्रदेश में चल रहे मौजूदा सियासी ड्रामे को देखते हुए हो सकता है कि बीजेपी मौजूदा विधायकों को लोकसभा चुनाव के रण में ना उतारे. वहीं मंत्री रहते हुए विधानसभा चुनाव हारने वालों को भी पार्टी टिकट देने से परहेज कर सकती है. ये दोनों शर्तें लागू हुई तो जयराम ठाकुर से लेकर गोबिंद ठाकुर और राकेश पठानिया इस रेस से बाहर हो जाएंगे.

कांग्रेस के 'हाथ' खाली ?

उधर हिमाचल में उम्मीदवारी के नाम पर कांग्रेस के 'हाथ' खाली हैं. कांग्रेस अब कत दो लिस्ट जारी कर चुकी है. पहली सूची में 39 और दूसरी में 43 उम्मीदवारों के नाम थे लेकिन हिमाचल की एक भी सीट पर उम्मीदवार अब तक फाइनल नहीं हुआ है. हिमाचल कांग्रेस पर राज्यसभा चुनाव के बाद छाए संकट के बादल भी इसकी बड़ी वजह है. हालांकि मंडी सीट पर मौजूदा सांसद और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का टिकट पक्का माना जा रहा है. लेकिन इसके अलावा कांगड़ा, शिमला और हमीरपुर सीट से पार्टी के पास नेता तो बहुत हैं लेकिन चुनाव के लिए चुना किसको जाए ? इस सवाल का जवाब पार्टी के पास फिलहाल नहीं है.

ये भी पढ़ें-'बागी विधायकों को अब सता रहा डर, बरसाती मेंढक की तरह कभी इधर तो कभी उधर उछल रहे हैं'

ये भी पढ़ें-हिमाचल की सियासत में छाई धुंध के बीच लोकसभा चुनाव मैदान में प्रत्याशी चयन की चुनौती, कौन होंगे भाजपा और कांग्रेस के लकी फोर

Last Updated : Mar 13, 2024, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details