मंडी:भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने मंडी में भाजपा नेताओं सहित अन्य लोगों को 'नमो टी स्टॉल' में चाय पिलाई. इस टी स्टॉल पर कंगना को देखने के लिए लोगों की खूब भीड़ उमड़ी. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे.
कंगना रनौत ने मंडी में पिलाई चाय, 'नमो टी स्टॉल' पर उमड़ी भीड़ - Mandi News
KANGANA RANAUT: जिला मंडी की इंदिरा मार्केट में स्थित संकन गार्डन में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 'नमो टी स्टॉल' लगाया गया. जहां भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पहुंची और बीजेपी नेताओं के साथ चाय की चुस्कियां ली. पढ़ें पूरी खबर...
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Apr 1, 2024, 6:07 PM IST
|Updated : Apr 1, 2024, 7:41 PM IST
बता दें कि मंडी शहर की इंदिरा मार्केट में स्थित संकन गार्डन में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 'नमो टी स्टॉल' लगाया गया था. इस टी स्टॉल पर मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पहुंची और यहां मौजूद भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व जनता ने चाय की चुस्कियां ली. इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने मंडी शहर के अधिष्ठाता बाबा भूतनाथ मंदिर व माता सिद्ध काली मंदिर में पूजा अर्चना की.
गौरतलब है कि मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को चुनावी मैदान में उतारा है. आज कंगना रनौत मंडी शहर के भीमा काली मंदिर परिसर में मंडी पार्लियामेंट पदाधिकारी बैठक में भाग लेने पहुंची थी. इस बैठक में मंडी संस्कृत क्षेत्र के तहत आने वाले तमाम भाजपा विधायक, पूर्व प्रत्याशी, विभिन्न मोर्चा व संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में जहां कंगना रनौत ने सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वहीं, भाजपा द्वारा चुनाव को लेकर तैयार की गई आगामी रणनीति पर भी चर्चा की.
ये भी पढे़ं-राहुल गांधी को नहीं मालूम है लोकतंत्र की परिभाषा- कंगना रनौत - Lok Sabha Elections 2024