HEMA MALINI PREMANAND MAHARAJ मथुरा : मथुरा लोकसभा सीट से विभिन्न दलों के प्रत्याशी अपना दमखम दिखाने के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं. किसी दल का प्रत्याशी मंदिरों में जाकर मत्था टेक रहा है तो कोई संतों का आशीर्वाद ले रहा है. इसी क्रम में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की मथुरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचीं. तीसरी बार मथुरा से चुनाव लड़ रहीं हेमा मालिनी ने प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया. महाराज ने भी उन्हें कई सुझाव भी दिए.
हेमा मालिनी प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज से अपनी जीत के लिए आशीर्वाद लेने पहुंचीं. इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने हेमा मालिनी से कहा कि हमारे ब्रजमंडल की सेवा में आप हैं, हमारे प्रभु पर आश्रित हैं. आप भक्ति करती हैं, आपने तिलक भी लगा रखा है. जहां कर्तव्य की शिक्षा देने वाले सर्व लोक महेश्वर श्री कृष्ण हैं, वहां विजयश्री है.
महाराज ने हेमा मालिनी से कहा कि आप पर संतों का सानिध्य रहता ही है. भागवत चरणों का आश्रय है ही तो लौकिक विजय के पार आप आलौकिक विजय भी प्राप्त कर सकती हैं. संसार की विजय उनके चरण चूमती है जो भगवान के आश्रित रहते हैं. आप 10 वर्ष से विजय प्राप्त कर रहीं हैं. आगे के लिए भी आप उत्साह बनाए रखें. इस पर हेमा मालिनी ने कहा कि मैं आगे और अच्छा करूंगी.
प्रेमानंद महाराज ने हेमा मालिनी से कहा कि जिस तरह से आप मेरे से मिल रहीं हैं. इसी तरह से आपको संगोष्ठियां करनी चाहिए. इस तरह से समाज में मिले कि आप उनके संरक्षक हैं. आप छोटी से छोटी सभाओं में जाएं. समाज के लोगों की मांगों को पूरा करने का प्रयास करें. हमें चिंता नहीं करनी चाहिए, हमें अपने कदम इतने पर ही नहीं रोकने हैं, हम और भी आगे बढ़ सकते हैं. समाज प्रियता बढ़ेगी तो हम आगे बढ़ेंगे.
यह भी पढ़ें :राम मंदिर के प्रथम तल पर दिसंबर तक स्थापित हो जाएगा राम दरबार, सूर्य की किरणें करेंगी रामलला का अभिषेक