कांग्रेस के घोषणापत्र पर भाजपा का हमला. जयपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी करने में कांग्रेस भाजपा से आगे रही. कांग्रेस ने दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपल सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में अपना घोषणापत्र जारी किया. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सालाना एक लाख की राशि , किसानों के लिए एमएसपी को कानूनी दायरे में लाने, जातीय जनगणना और नरेगा श्रमिकों के लिए 400 रुपए की राशि निर्धारित करने सहित कई वादे किए हैं. कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र में हर वर्ग को साधने की कोशिश की है, लेकिन भाजपा को ये घोषणा पत्र रास नहीं आया. कांग्रेस के घोषणापत्र पर भाजपा ने हमला बोला है. पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया ने कहा कि कांग्रेस एक बार फिर घोषणा पत्र के जरिए जनता को गुमराह करने की कोशिश की है, लेकिन जनता अब इस भ्रम में नहीं फंसेगी. देश की जनता को पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा है.
लोकलुभावन घोषणा करने का काम किया :नारायण पंचारिया ने कहा कि कांग्रेस आजादी के बाद से ही आम जनता को गुमराह करती आई है. इतने साल देश में कांग्रेस पार्टी की सरकार रही, लेकिन देश के विकास के नाम पर सिर्फ राजनीति की. चुनाव आते हैं, घोषणा पत्र जारी किया जाता है, लेकिन ये सब भ्रम फैलाने और गुमराह करने के लिए. कांग्रेस चुनाव के समय घोषणा पत्र जारी कर दिखावा करती है. कभी जनता के हित में काम नहीं किया, इसलिए जनता ने उन्हें नकार दिया है. पंचारिया ने कहा कि 2023 में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए, सब ने देखा कांग्रेस को किस तरह से जनता ने नकार दिया. देश की जनता का विश्वास मोदी और उनकी गारंटी पर है.
इसे भी पढ़ें-कांग्रेस का मेनिफेस्टो लोकसभा चुनाव का 'मास्टस्ट्रोक'!, घोषणापत्र की बड़ी बातें - Congress Manifesto Release
अब जनता भ्रम में नहीं फंसेगी :नारायण पंचारिया ने आगे कहा कि कांग्रेस राज में पहले साक्षरता दर बहुत कम थी, इस कारण लोग उनकी बातों में आ जाते थे. अब देश की जनता सब समझ रही है. अब ये श्रमिकों की बात कर रहे हैं. गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता देने की बात कर रहे हैं, लेकिन आजादी के इतने साल क्या किया ?, उसका भी जनता जवाब मांग रही है. अब कांग्रेस कितने वादे कर ले, कोई भ्रम में नहीं फंसेगा. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए एमएसपी की बात कर रहे हैं, लेकिन स्वामीनाथन आयोग को किसने दबा कर रखा, ये भी किसान भली भांति जानते हैं. झूठ के पुलिंदे वाले घोषणा पत्र से जनता गुमराह नहीं होगी और इस बार फिर लोकसभा चुनाव में सबक सिखाएगी. नरेंद्र मोदी फिर से तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी 4 अन्य बड़ी घोषणाएं :बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 48 पेज का घोषणा पत्र जारी किया है. दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में सोनिया, राहुल, खड़गे और मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष पी चिदंबरम ने 5 न्याय और 25 गारंटी का ऐलान किया. पार्टी के घोषणा पत्र में मजदूरी 400 रुपए दिन करने, गरीब परिवार की महिला को साल में 1 लाख रुपए देने, MSP को कानून बनाने और जाति जनगणना कराने का जिक्र है. कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में युवा, महिला, मजदूर और किसान पर फोकस किया है, इन सभी वर्गों के लिए अलग-अलग तरह की स्कीम का वादा किया गया है. पार्टी ने कहा है कि उसका घोषणा पत्र वर्क, वेल्थ और वेलफेयर पर आधारित है, यहां वर्क के मायने रोजगार, वेल्थ के मायने आमदनी और वेलफेयर के मायने सरकारी स्कीम के फायदे दिलाना है.