बागपत: बागपत में बीजेपी विधानसभा प्रभारी धूम सिंह पर व्यापारी से लाखों रुपये हड़पने और मारपीट का आरोप लगा है. आरोप है कि रुपये देने के बहाने बीजेपी नेता ने व्यापारी को घर बुलाया और फिर उसके साथ मारपीट की. इसके बाद व्यापारी ने एसपी बागपत अर्पित विजय वर्गीय से गुहार लगाई. इस मामले में सीओ बड़ौत ने बताया मामला पुलिस के संज्ञान में है और इसमें कार्रवाई की जा रही है.
व्यापारी अमरपाल सिंह ने बताया कि उनकी अक्षरा सीमेंट एंड आयरन वर्क के नाम से फर्म है. उनके साथ अमित कुमार पार्टनर हैं. भाजपा नेता धूम सिंह उनकी फर्म से माल खरीदते थे. उन पर 9.40 लाख रुपये बकाया था. कई बार मांगने पर धूम सिंह रुपये नहीं दे रहे थे. इस पर बात करने पर धूम सिंह ने घर बुलाकर सेटलमेंंट करने की बात कही.
घर पहुंचने पहुंचने पर धूम सिंह और उसके साथियों ने उनको बंधक बना लिया और मारपीट की. इस दौरान सिर पर तमंचा रखकर जान से मारने की धमकी भी दी. वो किसी तरह वहां से जान बचा कर निकल पाये. इस प्रकरण में सीओ बड़ौत सर्कल सवि रत्तन गौतम ने फोन पर बताया कि मामला पुलिस के संज्ञान में है. जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.