उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा विधानसभा प्रभारी धूम सिंह पर लाखों रुपये हड़पने और मारपीट का आरोप, जानें क्या है मामला - BJP leader accused of fraud - BJP LEADER ACCUSED OF FRAUD

बागपत के भाजपा विधानसभा प्रभारी धूम सिंह (BJP leader accused of fraud) पर व्यापारी से रुपये हड़पने और मारपीट का गंभीर आरोप लगा है. पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.

पुलिस से शिकायत करते व्यापारी.
पुलिस से शिकायत करते व्यापारी. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 5:59 PM IST

पुलिस के बात करते पीड़ित व्यापारी. (Video Credit : ETV Bharat)

बागपत: बागपत में बीजेपी विधानसभा प्रभारी धूम सिंह पर व्यापारी से लाखों रुपये हड़पने और मारपीट का आरोप लगा है. आरोप है कि रुपये देने के बहाने बीजेपी नेता ने व्यापारी को घर बुलाया और फिर उसके साथ मारपीट की. इसके बाद व्यापारी ने एसपी बागपत अर्पित विजय वर्गीय से गुहार लगाई. इस मामले में सीओ बड़ौत ने बताया मामला पुलिस के संज्ञान में है और इसमें कार्रवाई की जा रही है.

व्यापारी अमरपाल सिंह ने बताया कि उनकी अक्षरा सीमेंट एंड आयरन वर्क के नाम से फर्म है. उनके साथ अमित कुमार पार्टनर हैं. भाजपा नेता धूम सिंह उनकी फर्म से माल खरीदते थे. उन पर 9.40 लाख रुपये बकाया था. कई बार मांगने पर धूम सिंह रुपये नहीं दे रहे थे. इस पर बात करने पर धूम सिंह ने घर बुलाकर सेटलमेंंट करने की बात कही.

घर पहुंचने पहुंचने पर धूम सिंह और उसके साथियों ने उनको बंधक बना लिया और मारपीट की. इस दौरान सिर पर तमंचा रखकर जान से मारने की धमकी भी दी. वो किसी तरह वहां से जान बचा कर निकल पाये. इस प्रकरण में सीओ बड़ौत सर्कल सवि रत्तन गौतम ने फोन पर बताया कि मामला पुलिस के संज्ञान में है. जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अमरपाल सिंह का आरोप है कि धूम सिंह खुद को बीजेपी का नेता बताता है और बकाया मांगने पर धौंस जमाता है. अमरपाल के अनुसार रुपयों के भुगतान के बाबत सामाजिक तौर पर कई मीटिंग हो चुकी है, लेकिन धूम सिंह लगातार भुगतान करने में आनाकानी कर रहा है. यह तीसरी मीटिंग थी और उनको फोन करके बुलाया था. वहां पहुंचने पर धूम सिंह, उसके भाइयों और भाटिया ने उनके ऊपर काफी दबाव बनाया और हथियार दिखाकर धमकाया.

यह भी पढ़ें : VIDEO: बागपत में बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला, लाखों के लेन देने के विवाद में 4 लोगों ने दिया घटना को अंजाम, सीसीटीवी में कैद घटना - Attack on BJP leader

यह भी पढ़ें : बागपत में सगे भाइयों ने गोली मार कर छोटे भाई की कर दी हत्या, सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई - murder in baghpat

ABOUT THE AUTHOR

...view details