झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस को मिला भाजपा का साथ, इस मांग का किया समर्थन - JHARKHAND MUNICIPAL ELECTIONS

झारखंड में नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर कराने की कांग्रेस की मांग का भाजपा और भाकपा ने समर्थन किया है.

Jharkhand municipal elections
कांग्रेस और भाजपा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 3, 2025, 5:27 PM IST

रांची: झारखंड में हर मुद्दे पर एक दूसरे का विरोध करने वाली कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी शहरी निकाय चुनाव दलीय आधार पर कराने के मुद्दे पर एकमत हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने 02 फरवरी को शहरी निकाय चुनाव दलीय आधार पर कराने की मांग की थी. आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने इसका समर्थन किया है.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने गुलाम अहमद मीर की मांग को जायज बताते हुए कहा कि भाजपा भी चाहती है कि शहरी निकाय चुनाव दलीय आधार पर हो, वहीं गुलाम अहमद मीर की मांग का भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने भी समर्थन किया है. हालांकि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता का यह भी मानना है कि कांग्रेस की सहयोगी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा भी पार्टी सिंबल पर चुनाव कराने को तैयार हो जाएगी.

कांग्रेस को मिला भाजपा और भाकपा का साथ (Etv Bharat)

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का शहरों में मजबूत संगठन है और हम चाहते हैं कि राज्य में शहरी निकाय चुनाव भी दलीय आधार पर हो. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को इसके लिए झामुमो पर दबाव बनाना चाहिए. वहीं सीपीआई के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अजय सिंह ने कहा कि सीपीआई का शुरू से ही मानना ​​रहा है कि जब देश के अधिकांश राज्यों में पंचायत और शहरी निकाय चुनाव पार्टी सिंबल पर होते हैं तो झारखंड में ऐसा क्यों नहीं हो सकता.

फिलहाल झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने कांग्रेस की शहरी निकाय चुनाव पार्टी सिंबल पर कराने की मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. ईटीवी भारत ने राजद के मुख्य प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय, केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के सहयोगी से बात की लेकिन किसी नेता ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. झामुमो नेताओं ने कहा कि वे दुमका पार्टी स्थापना दिवस से रांची लौटने के बाद अपनी बात रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details