चंडीगढ़: हरियाणा की सियासत के लिए दिल्ली में आज बड़ा दिन है. हरियाणा कांग्रेस और हरियाणा बीजेपी दोनों पार्टियों की अपने केंद्रीय नेतृत्व के साथ अहम बैठक होगी. हरियाणा कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन और विधानसभा चुनाव की रूपरेखा को लेकर मंथन करेगी. इस दौरान हरियाणा कांग्रेस के तमाम बड़े नेता बैठक में मौजूद रहेंगे.
दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की बैठक: बैठक में कांग्रेस की तरफ से सख्त फैसले लिए जा सकते हैं. भीतरघात की वजह से कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में काफी नुकसान हुआ है. अगर भीतरघात ना होता तो शायद पार्टी पांच से ज्यादा सीटें जीत सकती थी. कुमारी सैलजा भी टिकट वितरण को लेकर सवाल उठा चुकी है. लिहाजा भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा दोनों अपनी बात हाईकमान के सामने रखेंगे. भिवानी-महेंद्रगढ़, करनाल और हिसार लोकसभा सीट को लेकर नेताओं के बीच मंथन हो सकता है.
हरियाणा बीजेपी भी करेगी मंथन: दूसरी तरफ हरियाणा बीजेपी की भी दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ अहम बैठक होगी. बैठक में लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की जा सकती है. हरियाणा बीजेपी के संगठन में बदलाव को लेकर भी कोई फैसला किया जा सकता है. इस बैठक में केंद्रीय नेतृत्व के अलावा हरियाणा के सीएम नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे.