हरियाणा

haryana

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में बीजेपी और कांग्रेस, दिल्ली में आज दोनों पार्टियों की अहम बैठक - BJP and Congress meeting in Delhi

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 26, 2024, 1:01 PM IST

Updated : Jun 26, 2024, 1:08 PM IST

BJP and Congress meeting in Delhi: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टी एक्टिव मोड में नजर आ रही हैं. दोनों की दिल्ली में आज उनके केंद्रीय नेतृत्व के साथ अहम बैठक होनी है.

BJP and Congress meeting in Delhi
BJP and Congress meeting in Delhi (Etv Bharat)

चंडीगढ़: हरियाणा की सियासत के लिए दिल्ली में आज बड़ा दिन है. हरियाणा कांग्रेस और हरियाणा बीजेपी दोनों पार्टियों की अपने केंद्रीय नेतृत्व के साथ अहम बैठक होगी. हरियाणा कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन और विधानसभा चुनाव की रूपरेखा को लेकर मंथन करेगी. इस दौरान हरियाणा कांग्रेस के तमाम बड़े नेता बैठक में मौजूद रहेंगे.

दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की बैठक: बैठक में कांग्रेस की तरफ से सख्त फैसले लिए जा सकते हैं. भीतरघात की वजह से कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में काफी नुकसान हुआ है. अगर भीतरघात ना होता तो शायद पार्टी पांच से ज्यादा सीटें जीत सकती थी. कुमारी सैलजा भी टिकट वितरण को लेकर सवाल उठा चुकी है. लिहाजा भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा दोनों अपनी बात हाईकमान के सामने रखेंगे. भिवानी-महेंद्रगढ़, करनाल और हिसार लोकसभा सीट को लेकर नेताओं के बीच मंथन हो सकता है.

हरियाणा बीजेपी भी करेगी मंथन: दूसरी तरफ हरियाणा बीजेपी की भी दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ अहम बैठक होगी. बैठक में लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की जा सकती है. हरियाणा बीजेपी के संगठन में बदलाव को लेकर भी कोई फैसला किया जा सकता है. इस बैठक में केंद्रीय नेतृत्व के अलावा हरियाणा के सीएम नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

हरियाणा बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक: 29 जून को हरियाणा में बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होनी है. इस बैठक के स्थान में बदलाव किया गया है. पहले ये बैठक कुरुक्षेत्र में होनी थी. अब ये बैठक पंचकूला में होगी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जा सकती है. 29 जून को होने वाली विस्तारित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में 2500 से ज्यादा बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. इस दौरान सीएम नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल समेत तमाम बड़े नेता और मंत्री मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा राज्यसभा चुनाव में बैकफुट पर कांग्रेस! बीजेपी की जीत की राह कितनी आसान? - Haryana Rajya Sabha Election

ये भी पढ़ें- 29 जून को अमित शाह का हरियाणा दौरा, कुरुक्षेत्र में कार्यकारिणी की बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर देंगे जीत का मंत्र - Amit Shah On Haryana Tour

Last Updated : Jun 26, 2024, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details