जींद:मध्य उत्तरी हरियाणा विकास संगठन के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की. उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्माधता और जातिवाद को बढ़ावा देकर इसी की राजनीति करती है. वह दस साल बीजेपी मे रहे. इस दौरान उन्होंने महसूस किया कि बीजेपी केवल धर्म और जाति की राजनीति करती है. यही बीजेपी का एजेंडा भी है.
'देवानंद नहीं है हुड्डा': वहीं, कांग्रेस पार्टी में भूपेंद्र हुड्डा के हीरो होने के सवाल पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हुड्डा देवानंदर नहीं है. कांग्रेस पार्टी में ठीक उसी तरह से 11 हीरो हैं. जिस तरह विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम में 11 खिलाड़ी हीरो होते हैं. किसी एक नेता से बात नहीं बनती. उनका प्रयास रहेगा कि कांग्रेस के सभी नेताओं को एक साथ लेकर रास्ते पर लाएं. इसका मतलब ये भी नहीं है कि सभी नेता एक साथ मंच पर हो. इससे ज्यादा जरूरी है कि सभी नेता मिलकर हरियाणा की जनता के सपनों को पूरा करें और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरे.