बिलासपुर: सिरगिट्टी क्षेत्र में रहने वाले अजय सिंह ठाकुर ने रविवार को पुलिस को फोन किया और बताया कि फदहाखार जंगल में अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव पड़ा हुआ है. थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पहुंचे. शव के सिर में हथियार से चोट पहुंचाने के कारण मौत होने की आशंका पुलिस ने जताई और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. अधजले शव के पेंट के अंदर कागज में एक फोन नंबर लिखा हुआ था इसी नंबर के जरिए बिलासपुर की साइबर सेल पुलिस ने कॉल डीटेल निकाली और पूरे मामले का खुलासा हुआ.
सौतेली मां और भाइयों ने मिलकर की हत्या: शव की पेंट के अंदर जो नंबर मिला वो जांजगीर चांपा का था. बिलासपुर पुलिस की टीम मामले में जांच करते हुए जांजगीर चांपा पहुंची. वहां पूछताछ में पहले अज्ञात शव की पहचान हुई. मृतक का नाम रवि साहू है जो 26 साल का था. जो जांजगीर चांपा के बिर्रा रोड में अपनी सौतेली मां और भाइयों के साथ रहता था. जमीन विवाद को लेकर उसका सौतेली मां और भाइयों से अक्सर विवाद होता था. इसी विवाद के कारण 31 जनवरी को रवि साहू ने सुबह लगभग 8 बजे गुस्से में अपने घर में आग लगा दी. आग लगने से घर का काफी सामान जल गया. इस बात को लेकर दोपहर लगभग 2.30 बजे फिर परिवार में वाद विवाद हुआ. इसके बाद से मृतक घर के आसपास दिखाई नहीं दिया.
जमीन के लिए हत्या:इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने मृतक की सौतेली मां और उसके नाबालिग भाइयों को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की की तो पता चला कि बुधवार 31 जनवरी को दोपहर हुए वाद विवाद में रवि के सौतेले नाबालिग भाई ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर जोरदार वार कर दिया था जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी.