छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सड़क हादसे में छत्तीसगढ़िया एक्टर की मौत, जिस दिन थी सगाई उस दिन गई जान - Bilaspur Road Accident

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 11, 2024, 12:45 PM IST

Updated : Apr 11, 2024, 12:53 PM IST

छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को फिर एक बार बड़ा झटका लगा है. छत्तीसगढ़ी फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाने वाले अभिनेता सूरज मेहर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. सूरज मेहर की अचानक मौत से छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत में शोक की लहर है.

suraj mehar dies
छत्तीसगढ़ एक्टर की सड़क हादसे में मौत

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ी फिल्मों में विलेन का रोल करने वाले अभिनेता सूरज मेहर अब नहीं रहे. बुधवार देर रात सड़क हादसे में सूरज की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे से पहले सूरज फिल्म "आखिरी फैसला" की शूटिंग कर सड़क मार्ग से घर वापस जा रहे थे. गुरुवार को इनकी सगाई होनी थी लेकिन उससे पहले ये हादसा हुआ. सूरज की हादसे में अचानक मौत से छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

शूटिंग पूरी कर घर लौटते वक्त हुआ हादसा:ग्राम सरिया के रहने वाले 40 वर्षीय सूरज बिलासपुर के सेन्दरी गांव के श्री राईस मिल में फिल्म "आखिरी फैसला" की शूटिंग कर देर रात वापस अपने घर लौट रहे थे. हादसे के दिन ही सूरज की ओडिशा में सगाई होनी थी. इसलिए देर रात ही काम पूरा करके वे वापस घर के लिए निकले थे लेकिन बीच रास्ते में उनकी गाड़ी बिलाईगढ़ सरसींवा क्षेत्र में पिकअप गाड़ी से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार हुई कि कार में सामने बैठे सूरज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

दो अन्य घायलों की हालत गंभीर: बुधवार सुबह 5 बजे सूरज मेहर के परिजनों को सूचना मिली कि सड़क हादसे में सूरज की मौत हो गई है. परिवार वाले फौरन घटनास्थल पहुंचे, जहां पुलिस की मदद से सूरज के शव को सारंगढ़ जिला अस्पताल भिजवाया गया. घटना में उसके अन्य साथी आर्या वर्मा और ड्राइवर भूपेश पाटले गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें बिलईगढ़ के अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उनकी भी हालत गंभीर हालत होने पर उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया हैं. फिलहाल, दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

भोजपुरी अभिनेता प्रदीप ने दी श्रद्धांजलि:मशहूर छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी फिल्म एक्टर व कॉमेडियन प्रदीप शर्मा ने सूरज की सड़क हादसे में मौत पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा, "9 अप्रैल को सूरज मेहर जी ने रात 2 बजे तक मेरे साथ फिल्म "आखिरी फैसला" की शूटिंग पूरी की थी. 10 अप्रैल को उनकी सगाई थी. हमने अपना आखिरी सीन पूरा किया और उन्हें आशीर्वाद दिया. कल्पना भी नहीं की थी कि कला के प्रति समर्पित सूरज मेहर के साथ ऐसा हादसा हो जाएगा. ऐसी दुख की घड़ी में भगवान उनकी आत्मा को शांति और उनके परिवार को भारी दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें."

आपको बता दें, इससे पहले बिलासपुर के एक्टर अनुपम भार्गव की भी ऐसे ही एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. अनुपम अपनी पत्नी के साथ अपने निवास बिलासपुर से रायपुर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी के सामने दूसरी गाड़ी आ गई, जिससे उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतर गया. गंभीर चोट लगने अनुपम की जान चली गई. हांलाकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई थी, जो अब स्वस्थ हैं.

Last Updated : Apr 11, 2024, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details