बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश में अवैध नशे का कारोबार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस लगातार अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है. इस कड़ी में बिलासपुर पुलिस ने चिट्टा तस्करी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से 68.64 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है.
पुलिस थाना बिलासपुर सदर की टीम ने नाकाबंदी के दौरान तीन व्यक्तियों को 68.64 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. पुलिस ने तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी हैं.
जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने मंडी-भराड़ी पुल के पास नाकाबंदी कर रखी थी और वाहनों की जांच की जा रही थी. इस तरह एक कार को जांच के लिए रोका गया. कार में तीन व्यक्ति सवार थे. पुलिस ने उनसे पूछताछ की. इस दौरान वह घबरा गए. शक होने पर पुलिस ने कार की तलाशी शुरू की. तलाशी में कार के अंदर से 68.64 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.