धौलपुर: मनिया थाना इलाके में हिनौता चौकी गांव के नजदीक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. दो जने गंभीर घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल से जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक बाबरी पुरा गांव निवासी लोहरा पुत्र हाकिम सिंह, अभिषेक पुत्र भीमसेन एवं हरिओम पुत्र लाखन सिंह फसल की रखवाली कर घर वापस लौट रहे थे. आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हिनौता चौकी गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीनों लोगों को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक सड़क हादसे में लोहरा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अभिषेक और हरिओम गंभीर रूप से जख्मी हो गए.