छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में मोटरसाइकिल चोरी केस में कार्रवाई, पुलिस ने सवाल उठाने वालों को दिया जवाब - Bike thief arrested in Surajpur - BIKE THIEF ARRESTED IN SURAJPUR

सूरजपुर पुलिस ने 5 लोगों को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपियों के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने इस केस में लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है. पढ़िए पूरी खबर

BIKE THIEF ARRESTED IN SURAJPUR
सूरजपुर में मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 31, 2024, 7:43 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 8:05 PM IST

सूरजपुर में मोटरसाइकिल चोरी के कार्रवाई पर घमासान (ETV Bharat)

सूरजपुर: सूरजपुर पुलिस ने 10 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 4 नाबालिग भी शामिल हैं. पकड़ी गई मोटरसाइकिलों की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. आरोपी के परिजन थाने में आकर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं.

सूरजपुर पुलिस कार्रवाई में जुटी :पुलिस की मानें तो जिले के कोतलावी थाना में तिलसिंवा गांव के एक शख्स ने मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. मुखबिर से मिली सूचना के मुताबिक पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में लिया. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वो पिछले 6 माह से वो अलग-अलग जगहों से मोटरसाइकिल चोरी कर रहे हैं.

पुलिस पर लगा आरोप:आरोपी की मां ने इस बारे में बताया कि उसके बेटे को जबरन जेल में बंद कर दिया है और वो निर्दोष है. उनके घर से कोई बाइक बरामद नहीं किया गया है.

"पुलिस पर लगाए गए सभी आरोप निराधार है. मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत मिली थी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 10 मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. इन आरोपियों में 4 नाबालिग है जबकि एक आरोपी बालिग है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.": विमलेश दुबे, कोतवाली निरीक्षक, सूरजपुर

लॉक तोड़कर करते थे चोरी:आरोपियों के बताए जगह से पुलिस ने 10 मोटरसाइकिल जब्त की है. मामले में मुख्य आरोपी भूपेन्द्र सिंह है. पुलिस की मानें तो ये आरोपी मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

महासमुंद पुलिस ने अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
Bike Thief Gang Arrested In Gaurela: गौरेला पेंड्रा मरवाही में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार
Rajnandgaon crime News: राजनांदगांव में बाइक चोर गिरफ्तार, साइबर सेल की मदद से पकड़ाया आरोपी
Last Updated : Aug 31, 2024, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details