राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दोस्त की शादी से लौट रहा था घर - ROAD ACCIDENT IN DUNGARPUR

डूंगरपुर के सदर थाना क्षेत्र कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक अपने दोस्त की शादी से लौट रहा था.

Road Accident in Dungarpur
अस्पताल में मौजूद परिजन (ETV Bharat Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 19, 2025, 2:10 PM IST

Updated : Jan 19, 2025, 4:35 PM IST

डूंगरपुर:जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुरपुर गांव के पास एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. युवक अपने दोस्त की शादी में भाग लेकर वापस अपने घर लौट रहा था. युवक तीन दिन पहले ही कुवैत से डूंगरपुर आया था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हेड कांस्टेबल गोविन्द सिंह (ETV Bharat Dungarpur)

जिले के सदर थाने के हेड कांस्टेबल गोविन्द सिंह ने बताया कि लक्ष्मणपुरा गांव निवासी भवरलाल पटेल ने रिपोर्ट दी कि उसका 27 वर्षीय चचेरा भाई यशवंत पाटीदार सुबह अपने दोस्त की शादी में भाग लेकर वापस अपने घर के लिए बाइक लेकर निकला था. इस दौरान सुरपुर गांव के पास एक तेज रफ़्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में यशवंत गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि चालक कार लेकर फरार हो गया.

पढें: भीषण हादसा : बारात में शामिल गाड़ी का फटा टायर, दुर्घटना में चार लोगों की मौत

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे. वहीं 108 एम्बुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल यशवंत को डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक यशवंत कुवैत में काम करता था. वह तीन दिन पहले ही डूंगरपुर आया था.

Last Updated : Jan 19, 2025, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details