डूंगरपुर:जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुरपुर गांव के पास एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. युवक अपने दोस्त की शादी में भाग लेकर वापस अपने घर लौट रहा था. युवक तीन दिन पहले ही कुवैत से डूंगरपुर आया था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जिले के सदर थाने के हेड कांस्टेबल गोविन्द सिंह ने बताया कि लक्ष्मणपुरा गांव निवासी भवरलाल पटेल ने रिपोर्ट दी कि उसका 27 वर्षीय चचेरा भाई यशवंत पाटीदार सुबह अपने दोस्त की शादी में भाग लेकर वापस अपने घर के लिए बाइक लेकर निकला था. इस दौरान सुरपुर गांव के पास एक तेज रफ़्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में यशवंत गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि चालक कार लेकर फरार हो गया.