विकासनगर: त्यूणी अटाल मोटर मार्ग पर दो बाइक सवार युवक मोटर साइकिल सहित पचास मीटर गहरी खाई में जा गिरे. इस हादसे में दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी भेजा, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
त्यूणी अटाल मोटर मार्ग पर देर रात्रि को ये सड़क हादसा हुआ. मोटर साइकिल पर सवार नशे में बताए जा रहे हैं. शायद इसी कारण अंधेरे में मोड़ का सही अनुमान नहीं लगा पाए. दोनों लोग बाइक सहित खाई में जा गिरे. बाइक के खाई में गिरने का पता लगते ही स्थानीय लोग दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. लोगों ने तत्काल सड़क हादसे की सूचना एसडीआरएफ को दी.
ग्रामीणों द्वारा सड़क हादसे की घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की त्यूणी पोस्ट से हेड कांस्टेबल राहुल शर्मा के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. टीम ने तत्काल रात के अंधेरे में ही खाई में उतरकर दोनों घायल युवकों को सकुशल रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया. घायलों को मुख्य मार्ग पर लाकर 108 एम्बुलेंस से त्यूणी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.
स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि देर रात दो युवकों को घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉक्टर ने बताया कि दोनों युवक नशे की हालत में थे. उनका उपचार किया जा रहा है. घायल किशन लाल और राजेश निवासी रौनहाट हिमाचल प्रदेश के हैं. दोनों का उपचार किया जा रहा है. एक युवक के पैर में अधिक चोटें आई हैं. उस युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें:दिल्ली से रानीखेत घूमने जा रहे लोगों की कार का हुआ ब्रेक फेल, हल्द्वानी अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर पलटी, एक की मौत, 6 लोग घायल