डीग (भरतपुर).डीग में मंगलवार देर रात एक सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी दो महिलाओं स्थानीय लोगों की मदद से पहले डीग अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर भरतपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस की ओर से बताया गया कि हादसा बाइक के फिसलने से हुआ.
इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई तो वहीं, गंभीर रूप से जख्मी दो महिलाओं का भरतपुर हायर सेंटर में इलाज चल रहा है. मृतक शख्स की शिनाख्त कन्हैया (45) के रूप में हुई है. वहीं, दोनों जख्मी महिलाओं में से एक की पहचान सावित्री (35) निवासी भूडा गेट डीग के रूप में हुई है, जो गोवर्धन क्षेत्र के गांव अंडिग में गमी में शामिल होकर लौट रही थी.
इसे भी पढ़ें -डीडवाना में बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 8 लोग घायल - Road Accident In Didwana
वहीं, डीग बहज रोड पर उनकी बाइक ब्रेकर टकराकर अनियंत्रित हो गई, जिसकी वजह से दो महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को एंबुलेंस से डीग अस्पताल ले जाया गया, जहां तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भरतपुर के लिए रेफर कर दिया. इसी दौरान रास्ते में घायल कन्हैया की मौत हो गई. वहीं, दोनों महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है.
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि एक पुरुष और दो महिलाओं को जख्मी हालत में अस्पताल लाया गया था, जिनकी हालत गंभीर थी. ऐसे में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. इसी बीच रास्ते में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दोनों जख्मी महिलाओं का इलाज चल रहा है.