लखीमपुर खीरी: बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक बाइक पर जा रहे 5 लोगों में से 3 की मौत हो गई. बाकी दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना लखीमपुर खीरी जिले के हैदराबाद थाना इलाके की है. यहां रास्ते में हाईटेंशन लाइन का तार टूटा पड़ा था लेकिन, बिजली विभाग को न इसकी जानकारी थी और ना ही कोई सुध थी.
इस बीच एक बाइक तार की चपेट में आ गई. बाइक में पांच लोग सवार थे. जिनमें 2 बच्चे थे. टूटे तार की चपेट में आने से बाइक में आग लग गई. इसमें झुलसकर बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हुई. मरने वाले युवक की 2 जुलाई को शादी थी. उसी के लिए वह अपनी बहन और भांजी-भांजे को मां के साथ पीलीभीत से विदा कराकर ला रहा था.
घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. साथ ही स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. घायलों को तत्काल बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा है. स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध कराएं. साथ ही बिजली विभाग की तरफ से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने के भी निर्देश दिए हैं.
हादसा हेमपुर गाँव नहर पुलिया पर हुआ. खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है. किसी तरह आग को बुझाया गया. बचाव कार्य जारी है. एसडीएम गोला ने बताया कि एक ही बाइक पर पांच लोग सवार होकर जा रहे थे. तार की चपेट में आने से हादसा हुआ है. दो को अस्पताल रेफर किया गया है. तीन की मौत हो गई है. डीएम एसपी घटनास्थल को रवाना हो गए.