झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में सरिया में सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौत - ROAD ACCIDENT IN GIRIDIH

गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई.

bike-accident-two-youths-died-on-the-spot-in-giridih
गिरिडीह में सड़क दुर्घटना से दो युवकों की मौत (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 17, 2024, 6:54 PM IST

गिरिडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को अनियंत्रित बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवकों की मौत हो गई है. मरने वाले दोनों आपस में रिश्तेदार थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बगोदर में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. यह घटना सोनासोती पुल के पास की है.

गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र में अनियंत्रित बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई. घटना मंगलवार की दोपहर सोनासोती पुल के पास की है. मृतकों की पहचान रोहित पासवान और मोहन पासवान के रूप में हुई है. दोनों आपस में ममेरा-फूफेरा भाई बताये जा रहे हैं. जिसमें रोहित सरिया के कंचनपुर का रहने वाला था, जबकि मोहन पासवान राजधनवार के राजोड़ीह का रहने वाला था.

संवाददाता धर्मेंंद्र पाठक की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

घटनास्थल पर पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने पहुंचकर पीड़ित परिजनों की हिम्मत बंधाई. साथ ही परिजनों को उन्होंने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है और घटना को दुखद बताया है.

इधर मौके पर पहुंचे सरिया पूर्वी के जिला परिषद सदस्य लालमणि यादव ने बताया दोनों युवक बाइक पर सवार होकर सरिया की ओर आ रहे थे. इसी दौरान सोनासति नाला के पास बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इससे बाइक पर सवार दोनों की मौके पर हीं मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए शवों को बगोदर लाया गया. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-बकरी को बचाने के चक्कर में कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में युवक की मौत पर लोगों का हंगामा

पलामू में रफ्तार का कहर, अलग-अलग हादसे में पांच घायल, तीन की हालत गंभीर

पाकुड़ में सड़क दुर्घटना, दो युवक की हुई दर्दनाक मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details