पटनाः बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है. बहुत जल्द गर्मी और लू के थपेड़े से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने मानसून को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है. यानि अब बिहार के लोग झमाझम बारिश का आनंद ले सकेंगे. बता दें कि पिछले एक सप्ताह से राज्य में कहीं बारिश तो कहीं गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं.
सबसे पहले केरल में आएगा मानसूनः मौसम विभाग IMD की रिपोर्ट के अनुसार इसबार सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है. पिछले दो दशकों का रिकॉर्ड टूट सकता है. IMD के अनुसार 31 मई को सबसे पहले केरल में मानसून दस्तक देगा हालांकि केरल में मानसून आने की तारीख एक जून बताया गया है. इसमें तीन से 4 दिन आगे पीछे होने की संभावना बनी रहती है.
सामान्य से अधिक वर्षाः 19 मई को बंगाल की खाड़ी में अंडमान सागर और द्वीप समूह पर मानसून पहुंचने की संभावना है. इस जगह पर 21 मई को मानसून दस्तक देगा. IMD के अनुसार इस बीच 3 से 5 सप्ताह के बीच ला-नीना की स्थिति पैदा हो सकती है. इसी को देखते हुए सामान्य से अधिक वर्षा हो सकती है.
पूर्णिया के रास्ते मानसून आएगाः पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार केरल में समय से पूर्व अगर मानसून आता है तो बिहार में समय से पहले ही मानसून आने की संभावना बन रही है. बीते साल 13 जून को पूर्णिया के रास्ते मानसून बिहार में प्रवेश किया था. इस बार भी संभावना जतायी जा रही है कि 18 से 19 जून के बीच बिहार में मानसून आएगा.