बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गर्मी की टेंशन छोड़िये! पटना समेत बिहार के इन जिलों में होगी तेज बारिश, 13 मई तक के लिए अलर्ट - Rain In Bihar - RAIN IN BIHAR

Bihar Weather Update: डेढ़ महीने से भीषण गर्मी की मार झेल रहे बिहार के लोगों के लिए पिछले कुछ दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है, क्योंकि कहीं हल्की तो कहीं जोरदार बारिश हुई है. इस बीच अच्छी खबर ये है कि मौसम विभाग ने आज से लेकर 13 मई तक के लिए बारिश की संभावना जताई है.

Rain In Bihar
बिहार की मौसम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 11, 2024, 6:44 AM IST

Updated : May 11, 2024, 7:11 AM IST

पटना: शुक्रवार को चिलचिलातीधूप और हीट वेवसे राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों के लोगों को राहत मिली थी. ये सिलसिला कम से कम अगले 3 तीन दिनों तक यूं ही बना रहेगा. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने 11 मई से लेकर 13 मई तक बारिश को अलर्ट जारी किया है. कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ तेज हवा की भी चेतावनी जारी की गई है.

11 से 13 मई तक बारिश की संभावना: मौसम विभाग के मुताबिक पटना और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश की भी संभावना है. 11 से 13 मई तक बारिश के आसार हैं. रविवार को 15 जिलों में आंधी-पानी और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.

बिहार की मौसम (ETV Bharat)

इन जिलों में बारिश के आसार:पटना मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, अररिया, किशनगंज, सुपौल, मधुबनी, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, गया, जमुई, गया और बांका शामिल है. इन जगहों पर मेघ गर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी. साथ ही आंशिक और तेज बारिश भी होने की संभावना है.

धूप और हीट वेव से राहत:असल में बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवा की वजह से पूर्वोत्तर बिहार पर अभी भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो पूर्वोत्तर बिहार से उत्तरी ओडिशा और झारखंड की तरफ जा रहा है. इस कारण से बिहार में अभी गर्मी और हीट वेव का असर कम देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें:

बिहार के सीमांचल में तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट - Bihar Weather Update

बिहार में फिर बिगड़ने वाला है मौसम, तेज आंधी से रहें सावधान, 13 मई तक के लिए अलर्ट जारी - Thunder and rain in Bihar

Last Updated : May 11, 2024, 7:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details