पटना: शुक्रवार को चिलचिलातीधूप और हीट वेवसे राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों के लोगों को राहत मिली थी. ये सिलसिला कम से कम अगले 3 तीन दिनों तक यूं ही बना रहेगा. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने 11 मई से लेकर 13 मई तक बारिश को अलर्ट जारी किया है. कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ तेज हवा की भी चेतावनी जारी की गई है.
11 से 13 मई तक बारिश की संभावना: मौसम विभाग के मुताबिक पटना और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश की भी संभावना है. 11 से 13 मई तक बारिश के आसार हैं. रविवार को 15 जिलों में आंधी-पानी और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.
इन जिलों में बारिश के आसार:पटना मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, अररिया, किशनगंज, सुपौल, मधुबनी, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, गया, जमुई, गया और बांका शामिल है. इन जगहों पर मेघ गर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी. साथ ही आंशिक और तेज बारिश भी होने की संभावना है.