पटनाः19 अगस्त को सावन विदा हो रहा है और भद्रा का आगमन भी हो रहा है. ऐसे में बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. अब भद्रा में भी झमाझम बारिश की संभावना है. 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन राज्य के कई जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है.
इन जिलों में बारिश की संभावनाः मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. गोपालगंज, बक्सर, सिवान, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, कैमूर, रोहतास में बारिश की संभावना है. इसके साथ औरंगाबाद और अरवल जिले में अगले तीन घंटे के अंदर बारिश और वज्रपात की संभावना है.
भद्र नक्षत्र का दिखेगा असरः दूसरी ओर मौसम विभाग ने भद्रा नक्षत्र में बारिश का पूर्वानुमान भी जारी कर दिया है. अगले 25 अगस्त तक राज्य के कई हिस्सों में मध्यम और सामान्य से ज्यादा बारिश होगी. 19 अगस्त को पटना और बेगूसराय में भारी बारिश होगी. 20 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सिवान, बक्सर, रोहतास, कैमूर में सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना है.