बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा की कार्यवाही स्थगित, सम्राट चौधरी ने पेश किया अनुपूरक बजट - Bihar Vidhan Sabha Monsoon Session

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 22, 2024, 11:13 AM IST

Updated : Jul 22, 2024, 11:41 AM IST

बिहार विधानसभा मानसून सत्र
बिहार विधानसभा मानसून सत्र (ETV Bharat)

पटनाःबिहार विधानसभा मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है. यह सत्र 22 जुलाई से 26 जुलाई तक पांच दिनों तक चलने वाला है. सर्वदलीय बैठक के बाद सत्र की शुरुआत हुई. मानसून सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा. सदन में सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सहित विपक्ष के तमाम नेता सदन मौजूद रहें. पहले दिन ही विपक्ष नेता सरकार को सदन में घेरने की तैयारी कर ली थी. विधानसभा के बाहर लेफ्ट के विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया. बता दें कि इस सदन के दौरान विपक्षी नेता सरकार को बिहार में बढ़ते अपराध, पेपर लीक और राज्य में पुल के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी.

LIVE FEED

11:30 AM, 22 Jul 2024 (IST)

विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

शोक प्रस्ताव के बाद बिहार विधानसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित.

11:29 AM, 22 Jul 2024 (IST)

अनुपूरक बजट सदन में पेश

बिहार के उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने प्रथम अनुपूरक बजट सदन पटल पर रखा. अनुपूरक बजट पर 25 जुलाई को चर्चा होगी.

अनुपूरक बजट सदन में पेश (ETV Bharat)

11:28 AM, 22 Jul 2024 (IST)

कानून व्यवस्था पर जवाब दें सरकार- राबड़ी देवी

विधानपरिषद में नेता विरोधी दल व पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा, बिहार विधानपरिषद के सभापति के लिये हम लोगों ने अवधेश नारायण सिंह का समर्थन किया है. अवधेश नारायण सिंह ने आज विधानपरिषद के सभापति का नॉमिनेशन किया है. राबड़ी देवी ने बिहार में बढ़े अपराध कहा कि आज पहला दिन है, कानून व्यवस्था पर सरकार से जवाब मांगेंगे.

राबड़ी देवी (ETV Bharat)

11:25 AM, 22 Jul 2024 (IST)

नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण

नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक शंकर सिंह ने विधानसभा में ली गोपनीयता की शपथ.

11:14 AM, 22 Jul 2024 (IST)

बिहार विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन लेफ्ट का प्रदर्शन

बिहार विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन लेफ्ट के विधायकों ने सदन के बाद प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार को घेरने का काम किया. विधानसभा के बाहर बैनर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकर पर कई आरोप लगाए.

बिहार विधासनभा के बाहर प्रदर्शन करते माले नेता (ETV Bharat)
Last Updated : Jul 22, 2024, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details