समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई. यात्रियों का कहना है कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई थी. लेकिन गनीमत रही की इस हादसे में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ.
8 दिन के अंदर दूसरा हादसा:दरअसल, गांड़ी संख्या 12565 बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन आठ दिनों के अंदर दूसरी बार किसी बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई. दरअसल, बीते 21 जुलाई को जहां ट्रेन की एक बोगी में फायर सेफ्टी के कारण एक बड़ी अनहोनी होने से टल गई. वहीं, सोमवार को इसका कपलिंग टूटने से यह ट्रेन दो हिस्सों में बंट गयी.
पीछे छूट गई कई बोगी:मिली जानकारी के अनुसरा, ट्रेन जैसे ही कर्पूरीग्राम और खुदीराम पूसा स्टेशन के बीच रेपुरा गुमटी के करीब पंहुची तो एक बड़े झटके के साथ ट्रेन दो हिस्सों में बंट गयी. ट्रेन का इंजन, ब्रेक वान और एक अन्य बोगी आगे बढ़ गयी. वहीं, बाकि बोगी पीछे छूट गई. हालात को देख ट्रेन के लोको पायलट ने एमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोका. इस दौरान यह ट्रेन अन्य बोगी को छोड़ करीब सौ मीटर से भी आगे निकल गई.