बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में दो हिस्सों में बंटी संपर्क क्रांति, हलक में अटकी यात्रियों की जान - Rail Accident - RAIL ACCIDENT

Rail Accident In Samastipur: समस्तीपुर में एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ. फिलहाल पूरे मामले को लेकर डिविजनल मैकेनिकल इंजीनियर को जांच का आदेश दिया गया है.

Rail Accident In Samastipur
समस्तीपुर में हादसे का शिकार होने से बची बिहार संपर्क क्रांति (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 29, 2024, 8:42 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई. यात्रियों का कहना है कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई थी. लेकिन गनीमत रही की इस हादसे में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ.

8 दिन के अंदर दूसरा हादसा:दरअसल, गांड़ी संख्या 12565 बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन आठ दिनों के अंदर दूसरी बार किसी बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई. दरअसल, बीते 21 जुलाई को जहां ट्रेन की एक बोगी में फायर सेफ्टी के कारण एक बड़ी अनहोनी होने से टल गई. वहीं, सोमवार को इसका कपलिंग टूटने से यह ट्रेन दो हिस्सों में बंट गयी.

समस्तीपुर में हादसे का शिकार होने से बची बिहार संपर्क क्रांति (ETV Bharat)

पीछे छूट गई कई बोगी:मिली जानकारी के अनुसरा, ट्रेन जैसे ही कर्पूरीग्राम और खुदीराम पूसा स्टेशन के बीच रेपुरा गुमटी के करीब पंहुची तो एक बड़े झटके के साथ ट्रेन दो हिस्सों में बंट गयी. ट्रेन का इंजन, ब्रेक वान और एक अन्य बोगी आगे बढ़ गयी. वहीं, बाकि बोगी पीछे छूट गई. हालात को देख ट्रेन के लोको पायलट ने एमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोका. इस दौरान यह ट्रेन अन्य बोगी को छोड़ करीब सौ मीटर से भी आगे निकल गई.

बाल-बाल बचे यात्री: वहीं, गनीमत रही कि अचानक तेज झटके और ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने के कारण इस हादसे में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ. वहीं, ट्रेन के लोको पायलट ने इंजन को पीछे कर दोबारा छुटे हुए बोगी की सेंटिंग कर ट्रेन को आगे खुदिराम पूसा स्टेशन तक लेकर गया. जंहा टेक्निकल टीम ने पूरी जांच के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया.

इंजीनियर को जांच का आदेश: फिलहाल, पूरे मामले को लेकर समस्तीपुर रेल डिवीजन की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. वैसे मामले को लेकर डिविजनल मैकेनिकल इंजीनियर को जांच का आदेश दिया गया है. वहीं, शुरुआती जांच में कपलिंग के टूटने नहीं खुलने की बात सामने आ रही है.

इसे भी पढ़े- समस्तीपुर जंक्शन पर संपर्क क्रांति की जनरल बोगी में धुआं-धुआं, आग बुझाने वाले यंत्र से मची भगदड़ - Fire in train

ABOUT THE AUTHOR

...view details