पटना :बिहार पुलिस सेवा में बड़ा फेरबदल हुआ है. 105 दिन में ही आलोक राज की डीजीपी पद से छुट्टी कर दी गई है. आलोक राज की जगह विनय कुमार नए डीजीपी बनाए गए हैं. इस बाबत गृह विभाग से अधिसूचना भी जारी हो गई है.
105 दिनों में आलोक राज का 'DGP राज' खत्म :बिहार सरकार ने डीजीपी को लेकर चौंका देने वाला फैसला लिया है. 3 महीने पहले 1989 बैच के आईपीएस ऑफिसर आलोक राज को डीजीपी बनाया गया था. लेकिन नाटकीय घटनाक्रम में आलोक राज को डीजीपी पद से हटा दिया गया है. बिहार सरकार ने 1991 बैच के आलोक राज को महानिदेशक सह अध्यक्ष प्रबंध निदेशक बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड में भेजा गया है.
विनय कुमार को मिली DGP की जिम्मेदारी :इधर, 1991 बैच के आईपीएस ऑफिसर विनय कुमार को बिहार का नया डीजीपी बनाया गया है. इस बाबत सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. आपको बता दें कि विनय कुमार इससे पहले भवन निर्माण निगम लिमिटेड में पदस्थापित थे. विनय कुमार ईमानदार छवि के ऑफिसर हैं और पिछली बार भी डीजीपी के दौड़ में शामिल थे.
जितेंद्र सिंह गंगवार की भी जिम्मेदारी बदली : बिहार सरकार ने जितेंद्र सिंह गंगवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में पदस्थापित किया है. जितेंद्र सिंह इससे पहले महानिदेशक सह आयुक्त नागरिक सुरक्षा परिषद बिहार के पद पर स्थापित थे. जितेंद्र सिंह गंगवार को भी सरकार ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. आपको बता दें कि जितेंद्र सिंह गंगवार 1993 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं.