पटनाः बिहार में आरक्षण पर हाई कोर्ट के निर्णय ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है. विपक्षी दल इस फैसले के लिए सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में इसे एक प्रमुख मुद्दा बनाने की तैयारी में है. मानसून सत्र के दौरान विपक्षी दलों की यह तैयारी नजर आयी. मानसून सत्र में विपक्षी दल आरक्षण के मुद्दे पर बिहार सरकार से जवाब मांग रही है. बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र में विपक्षी पार्टी सरकार से सदन में इस पर बहस की मांग कर रही है.
क्या है आरक्षण का मामलाः बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने जाति आधारित गणना करवायी थी. जाति आधारित गणना के बाद बिहार सरकार बिहार विधानसभा एवं विधान परिषद में सर्वसम्मति से फैसला लिया था कि बिहार में आरक्षण की सीमा बढ़ाई जाएगी. इसे बढ़ाकर 65 प्रतिशत कर दिया गया. बिहार सरकार के आरक्षण पर लिये गए निर्णय पर पटना उच्च न्यायालय ने 20 जून 2024 को रोक लगा दी. कोर्ट ने कहा कि आरक्षण की जो सीमा पहले से ही निर्धारित है, उसे बढ़ायी नहीं जा सकती है.
राजद ने दी आंदोलन की चेतावनीः बिहार में आरक्षण पर हाई कोर्ट के निर्णय के बाद राजनीति शुरू हो गयी. विपक्षी पार्टियों ने आरक्षण की सीमा रद्द करने के लिए बिहार सरकार को दोषी ठहरा रहा है. विपक्षी दलों का कहना है कि बिहार सरकार की लापरवाही के कारण बिहार में आरक्षण पर यह फैसला आया है. राजद इस मुद्दे को छोड़ना नहीं चाहती है. राजद का कहना है कि जब तक आरक्षण के मुद्दे पर उन लोगों को इंसाफ नहीं मिलेगा वो लोग सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करते रहेंगे.
"जाति आधारित गणना के बाद सर्वसम्मति से आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया था. आरक्षण को खत्म करने के लिए एनडीए बैक डोर से कोर्ट की शरण में गए. इस मुद्दे पर आरजेडी सदन में बहस चाहती है. जब तक आरक्षण के मुद्दे पर इंसाफ नहीं मिलेगा, सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करते रहेंगे."- मुकेश रोशन, राजद विधायक
राजद के पास कोई मुद्दा नहींः जदयू विधायक विनय कुमार चौधरी का कहना है कि राजद के पास कोई मुद्दा नहीं है. सरकार चाह रही है कि इस मुद्दे पर विधानसभा में चर्चा हो. मुख्यमंत्री इस पर सदन में जवाब देने के लिए खड़े हुए थे, लेकिन विपक्ष वह भी सुनने के लिए तैयार नहीं है. जदयू विधायक का कहना है कि विपक्ष आरोप लगा रहा है कि भाजपा के दबाव के कारण सरकार यह नहीं कर रही है, तो उन्हें मालूम होना चाहिए कि आरक्षण के समर्थन में बीजेपी भी बिहार विधानसभा में सहयोग किया था.