पटना: नीतीश सरकार ने मुख्य सचिव आमिर सुबहानीको विद्युत विनियामक आयोग का नया अध्यक्ष बनाया है. एक आधिकारिक अधिसूचना में रविवार को यह जानकारी दी गई. यह अधिसूचना सरकार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ब्रजेश मेहरोत्रा के चार मार्च को नए मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभालने की घोषणा के एक दिन बाद जारी की गई है. अधिसूचना में कहा गया है एक महीने में सेवानिवृत्त होने वाले सुबहानी विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने की तारीख से पांच साल तक या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो आयोग का नेतृत्व करेंगे.
नीतीश के पसंदीदा अधिकारियों में से एक: आमिर सुबहानी नीतीश कुमार के पसंदीदा अधिकारियों में से एक हैं और इसलिए लंबे समय तक प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी संभालते रहे हैं. सिवान के रहने वाले आमिर सुबहानी 1987 बैच के आईएएस अधिकारी है और यूपीएससी टॉपर रहे. इसी कारण आमिर सुबहानी को होम कैडर मिला था. नीतीश कुमार के चेहेते अधिकारी होने के कारण लंबे समय तक गृह विभाग के प्रधान सचिव भी रहे उससे पहले अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में सचिव भी रहे.