पटना :15 अप्रैल से 15 मई तक प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश (गर्मी की छुट्टी) है. इस दौरान विद्यालयों में विशेष कक्षाएं और मिशन दक्ष की कक्षाओं का संचालन होगा. इनका संचालन सुबह 8:00 बजे से दिन के 10:00 तक होगा. जितने बच्चे विद्यालय में पढ़ने आएंगे उनके लिए मध्यान्ह भोजन बनेगा. शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुरूप 10:00 बजे के बाद बच्चों को मध्यान्हभोजन खिलाकर विद्यालय की छुट्टी होगी. शिक्षकों को प्रतिदिन विद्यालय आना होगा और नए सत्र के लिए बच्चों का नामांकन भी विद्यालय में जारी रहेगा.
फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल : वहीं, इसी बीच शिक्षा विभाग की ओर से पत्रांक संख्या 1178 से जारी पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें कहा गया है कि ग्रीष्म अवकाश (गर्मी की छुट्टी) के दौरान प्राथमिक, मध्य और माध्यमिक विद्यालयों की कक्षाएं सामान्य रूप से संचालित होगी. इस पत्र का शिक्षा विभाग ने खंडन किया है.
''शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा की ओर से पत्रांक संख्या 688 जारी किया गया था. यही पत्र सही है और पत्रांक संख्या 1178 जो उनके हस्ताक्षर से जारी किया गया है वह फर्जी है.''- मिथिलेश मिश्र, निदेशक, मध्यान्ह भोजन योजना, शिक्षा विभाग