बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बूथ स्तर तक NDA को सशक्त करने की तैयारी, उमेश कुशवाहा के आवास पर बैठक - BIHAR ASSEMBLY ELECTION

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एनडीए की बैठक हुई. बूथ स्तर तक एनडीए गठबंधन को सशक्त करने की तैयारी पर चर्चा हुई.

NDA meeting
एनडीए की बैठक. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 20, 2024, 9:45 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी शुरू हो गयी है. एनडीए, नीतीश कुमार के नेतृत्व में इसकी तैयारी में जुट गया है. एक ओर यात्राओं का दौर जारी है तो वहीं गठबंधन के घटक दलों की बैठक भी हो रही है. शुक्रवार 20 दिसंबर को जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के आवासीय कार्यालय, पटना में एनडीए घटक दलों की बैठक हुई.

एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारीःबैठक में आगामी 15 जनवरी से शुरू हो रहे एनडीए जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता हेतु कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहनता से चर्चा हुई. साथ ही घटक दलों की भावी रणनीतियों एवं कार्य-योजनाओं की भी विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई. जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में एनडीए घटक दलों के सभी प्रदेश अध्यक्षगण भाग लेंगे.

मिशन 225 की तैयारीः इस दौरान सभी ने बूथ स्तर तक एनडीए गठबंधन को सशक्त करने एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ‘मिशन-2025 और लक्ष्य-225’ की सफलता पर जोर दिया. एनडीए जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 15 जनवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलना है. फिलहाल 22 जनवरी तक का कार्यक्रम पहले ही निकल गया है. खरमास के बाद एनडीए का 2025 चुनावी अभियान शुरू हो जाएगा.

बैठक में कौन-कौन रहे मौजूदः बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री डाॅ दिलीप जायसवाल, HAM के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अनिल कुमार, लोजपा आरवी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, रालोमो पार्टी की ओर से बतौर प्रतिनिधि सुभाष चंद्रवंशी भाग लिए. बैठक में विधान पार्षद सह कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ेंःजानें कैसे CM नीतीश ने डेढ़ घंटे में साधा तीन निशाना, 2025 को किया टार्गेट

इसे भी पढ़ेंःनीतीश सरकार ने बढ़ाया DA, बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details