जशपुर विधायक रायमुनि भगत के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन, मानव श्रृंखला बनाकर जताया विरोध - society form long human chain - SOCIETY FORM LONG HUMAN CHAIN
Big Protest against Jashpur MLA जशपुर में विधायक रायमुनि भगत के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ. विधायक के खिलाफ 130 किलोमीटर लंबा मानव श्रृंखला बनाकर कार्रवाई की मांग की गई है.human chain Against Raimuni Bhagat
जशपुर विधायक रायमुनि भगत के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)
जशपुर :बीजेपी विधायक रायमुनि भगत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को लेकर विशेष समाज ने विरोध जताया. समाज ने 130 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. सड़क किनारे हो रहे इस आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की कड़े इंतजाम किए थे. भारी वाहनों को जिले की सीमा के बाहर ही रोक दिया गया था. हालांकि हल्के वाहन धीमी गति से चलते रहे.
विधायक के खिलाफ प्रदर्शन :आपको बता दें कि जशपुर विधायक रायमुनी भगत पर समाज को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगा है.जिसे लेकर विशेष समाज ने जिले के सभी थानों में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है. समाज ने 25 सितंबर तक कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया था.लेकिन जब कार्रवाई नहीं हुई तो 3 अक्टूबर को मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया.
जशपुर विधायक के खिलाफ प्रदर्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)
इस दौरान समाज से जुड़े पदाधिकारी अनिक कुमार किस्पोट्टा ने कहा कि विधायक ने जो टिप्पणी की है,उसे लेकर समाज में नाराजगी है. इसलिए जिले के सभी थानों में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है. लेकिन अब तक पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं किया है.
मानव श्रृंखला बनाकर जताया विरोध (ETV Bharat Chhattisgarh)
''गुरूवार को शांतिपूर्ण तरीके से मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया है. समाज ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी है.यदि अब भी कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.''- अनिक कुमार किस्पोट्टा, समाज प्रमुख
आपको बता दें कि विधायक रायमुनि भगत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर बनाई गई मानव श्रृंखला चर्चाओं में है.क्योंकि अब तक प्रदेश में किसी भी नेता के खिलाफ इतनी लंबी मानव श्रृंखला नहीं बनी.