लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ और हरदोई समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रविवार को भी जमकर बारिश हुई. बारिश के बाद जगह जगह पर जलभराव हो गया. लखनऊ में तो भारी बारिश के बाद नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग की पोल खुल गई.
विकास नगर में थाने के पास बारिश के चलते सड़क धंस गई, जिसमें बड़ा गड्ढा हो गया. जिसके चलते एक कार हादसे का शिकार होते होते बच गई. कार गड्ढे में लटक गई. हादसा राजधानी के विकासनगर थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 4 में हुआ. सड़क धंस गई. जिसके चलते सड़क पर एक बड़ा गड्ढा हो गया.
गड्ढा होने से सड़क पर गुजर रही एक कार का आधा हिस्सा उसमें लटक गया. राहगीरों ने किसी तरह कार सवार लोगों को बाहर निकाला. फिलहाल मौके पर पहुंच कर पुलिस ने पूरे इलाके को बंद कर रूट डायवर्ट कर दिया है. दरअसल प्रदेश के मौसम का मिजाज शुक्रवार से ही बदल चुका है. तीन दिनों से हो रही रुक रुक कर बारिश रविवार को झमाझम बरसी.