उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ हेली सेवा पर मिल रही बड़ी छूट, मानसून सीजन तक मिलेगा लाभ, जानिये क्या हैं नियम - Discount on Kedarnath Heli Service - DISCOUNT ON KEDARNATH HELI SERVICE

Discount on Kedarnath Heli Service, Kedarnath Heli Service मानसून सीजन तक केदारनाथ हेली सेवा पर 25 फीसदी की छूट दी जा रही है. इसके लिए यात्रियों को ऑफलाइन टिकट बुक करवानी होगी. इसके साथ ही सीट अबेलिबिटी पर ही छूट का लाभ मिलेगा.

Kedarnath Heli Service
केदारनाथ हेली सेवा (Kedarnath Heli Service)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 10, 2024, 8:02 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 9:48 PM IST

केदारनाथ हेली सेवा (Kedarnath Heli Service)

देहरादून:केदारघाटी में हुई भारी बारिश के चलते केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग क्षतिग्रस्त है. जिसके चलते केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा बाधित है. जिसके कारण हेली सेवाओं के जरिए केदारनाथ यात्रा को संचालित किया जा रहा है. हेली सेवाओं के जरिये बेहद कम संख्या में ही श्रद्धालु केदारधाम पहुंच रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने हेली सेवाओं के जरिए बाबा केदार के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को बढ़ाने के लिए टिकट किराए में 25 फ़ीसदी छूट देने का निर्णय लिया है. फिलहाल, इस छूट का लाभ श्रद्धालुओं को मानसून सीजन की समाप्ति तक मिलेगा.

हेली सेवाओं के जरिए संचालित हो रही केदारनाथ यात्रा:उत्तराखंड के तमाम हिस्सों में 31 जुलाई को हुई भारी बारिश के चलते तमाम क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है. इसी क्रम में रुद्रप्रयाग जिले के सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच एनएच सड़क क्षतिग्रस्त हो गई. साथ ही केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग भी करीब 29 जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसके चलते पैदल मार्ग के जरिए केदारनाथ यात्रा बाधित है. फिलहाल हेली सेवाओं के जरिए केदारनाथ यात्रा संचालित हो रही है.

हेली सेवाओं पर 25 फीसदी छूट:ऐसे में केदारनाथ धाम के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को बढ़ाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ धाम के लिए संचालित हेली सेवाओं के किराए में 25 फ़ीसदी की छूट कर दी है, लेकिन इसका लाभ सिर्फ ऑफलाइन हेली टिकट बुक करने वाले श्रद्धालुओं को ही मिलेगा. दरअसल 15 जून से 15 सितंबर तक मानसून अवधि है. ऐसे में इस दौरान केदारनाथ हेली टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग जून महीने से शुरू हुई थी. उस दौरान इस अवधि के लिए अधिकांश बुकिंग हो गई थी. ऐसे में जिस भी दिन हेली यात्रा के लिए सीट खाली होगी, उसका टिकट यात्रियों को ऑफलाइन बुकिंग काउंटर से लेना होगा. तभी उन्हें 25 फीसदी छूट का लाभ मिल सकेगा.

ऑफलाइन टिकट, सीट अबेलिबिटी पर मिलेगी सीट:उकाडा के सीईओ सी रविशंकर ने बताया कि सीएम धामी के निर्देश पर ये व्यवस्था की गई है कि जो यात्री गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी से केदारनाथ धाम जाना चाहते हैं उनको हेली किराए पर 25 फीसदी की छूट दी जाएगी. इसके लिए इन तीनों हेलीपैड के समीप बने ऑफलाइन टिकट काउंटर से ही यात्रियों को टिकट लेना होगा. टिकट अवेलेबल होने पर ही ऑफलाइन टिकट उपलब्ध कराया जाएगा. वर्तमान समय में दो हेली ऑपरेटर्स अपनी सेवाएं दे रही हैं. उन्होंने कहा कि ये व्यवस्था अभी फिलहाल मानसून सीजन के लिए ही है.

हेली सेवा में ऐसे मिलेगा छूट का लाभ:भले ही उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए केदारनाथ हेली सेवाओ के किराए में 25 फीसदी की छूट दे दी हो, लेकिन इसका लाभ कुछ लोगों को ही मिल सकेगा, क्योंकि पहले से ही अधिकतर लोग हेली यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर चुके हैं. इस छूट का लाभ लेने के लिए श्रद्धालुओं को पहले गुप्तकाशी, सिरसी या फिर फाटा हेलीपैड जाना होगा. जहां बने जहां बने ऑफलाइन बुकिंग काउंटर से उन्हें डिस्काउंट पर टिकट प्राप्त होगा. यह टिकट तभी प्राप्त होगी जब सीट खाली होगी या फिर किसी ने अपनी बुकिंग कैंसिल कराई होगी.

पढ़ें-यात्रियों को अपने संसाधनों से गौरीकुंड पहुंचायेगी सरकार, तीन दिन में केदारनाथ पैदल मार्ग खुलने की उम्मीद - kedarnath yatra 2024

Last Updated : Aug 10, 2024, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details