जयपुर.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए वीआईपी कल्चर को खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. सीएम ने अब आम आदमी की तरह ट्रैफिक में चलने का फैसला लिया है. इस फैसले के बाद से सीएम भजनलाल शर्मा का काफिला लाल बत्ती होने पर आम लोगों की तरह ही रुकने लग गया है. अब सीएम का ही नहीं, बल्कि उनकी टीम के मंत्री भी इस नियम का पालन करेंगे. फैसले के दूसरे ही दिन सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि ये फैसला आम जनता के हित में लिया गया है. जनप्रतिनिधि की वजह से आम जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए. बाकी मंत्रियों को भी नियमों का पालन करना चाहिए.
मंत्रियों को नियम मानना चाहिए :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम जनता के लिए हैं और हमारा फैसला जनता के लिए है. जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसको लेकर जनप्रतिनिधियों को सोचना चाहिए. सीएम ने कहा कि जनता सर्वोपरि है. हमारी वजह से किसी को परेशानी होती है तो ठीक नहीं है. ट्रैफिक नियम बाकी मंत्री भी फॉलो करेंगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि उन सबको भी यह निर्णय मानना चाहिए, जनता की सेवा के लिए हैं, जनता को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.