राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीडवाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 से अधिक के डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर को दबोचा - Big action by Didwana police

Big action by Didwana police, अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ रविवार को डीडवाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. मौके से पुलिस ने 8 लाख से अधिक के डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

Big action by Didwana police
Big action by Didwana police

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 17, 2024, 10:04 PM IST

डीडवाना.आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में रविवार को कुचेरा थाना पुलिस ने एक घर से 53 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपी से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है. एसपी एसपी का नाम नारायण टोगस ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रविवार को जिला स्पेशल टीम ने कार्रवाई कर अशोक (25) नाम के एक तस्कर को उसके घर से दबोचा. आरोपी के पास से पुलिस ने 53 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त के साथ ही एक इलेक्ट्रानिक कांटा और मिक्सी जब्त किया है.

उन्होंने बताया कि जिला स्पेशल टीम के कांस्टेबल को सूचना मिली थी कि कुचेरा थाना क्षेत्र के चकढाणी गांव में अशोक विश्नोई नाम का शख्स अपने घर के भीतर बाड़े में अवैध डोडा पोस्त छिपा कर रखा है. इस सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्कर के घर पर छापेमारी की, जहां से पुलिस ने 8 लाख 2 हजार 500 रुपए कीमत का करीब 53 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया. आरोपी तस्कर की शिनाख्त अशोक (25) पुत्र जोगाराम विश्नोई के रूप में हुई है, जो मूल रूप से चकढाणी का निवासी है.

इसे भी पढ़ें -एमपी बॉर्डर पर कार से 20 लाख का डोडा चूरा बरामद, चालक फरार, साथी गिरफ्तार

यह कार्रवाई एएसपी सुमित कुमार व वृताधिकारी अरविंद कुमार जाट के निर्देशन में हुई, जिसे कुचेरा थाना अधिकारी मुकेश चौधरी व टीम ने अंजाम दिया. इस कार्रवाई में कुचेरा थाना उपनिरीक्षक मुकेश चौधरी, हमेंद्र गौरा, सहीराम, रणजीत, ओमप्रकाश, राजू राम, बेणीराम और अंजू ने अहम भूमिका निभाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details