चित्तौड़गढ़.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को प्रतापगढ़ जिले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया और एक कनिष्ठ अभियंता को 1 लाख 30 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया. ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी के अनुसार एसीबी चित्तौड़गढ़ इकाई के समक्ष परिवादी द्वारा एक शिकायत दी गई थी, जिसमें कहा गया था कि अभियान के अंतर्गत अरनोद ब्लॉक के एक विद्यालय में लैबोरेट्री निर्माण कार्य के 82 लाख रुपए के फाइनल बिल पास करने की एवज में कनिष्ठ अभियंता आशुतोष सुथार द्वारा एक लाख अस्सी हजार रुपए की मांग की जा रही है थी.
शिकायत पर एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेंद्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में चित्तौड़गढ़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांधू के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया. उसी के तहत मंगलवार को सांधू के नेतृत्व में एक टीम ट्रैप की कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची. टीम ने मौके पर अपना जाल बिछाया. जैसे ही परिवादी द्वारा रिश्वत की राशि आशुतोष को थमाई गई टीम ने इशारा पाकर 1 लाख 30 हजार रुपए की रिश्वत के साथ कनिष्ठ अभियंता बारावरदा निवासी आशुतोष सुथार को दबोच लिया गया.