धमतरी: मंगलवार को रेत माफिया पर बड़ी कार्रवाई हुई. टीम ने मुजगहन गांव स्थित डंपिंग सेंटर के सामने से 18 ट्रक और एक जेसीबी को पकड़ा. सभी गाड़ियों में रेत भरी हुई थी. जांच में पता चला कि किसी भी रेत भरे गाड़ी में रॉयल्टी के कागज नहीं हैं. एसडीएम ने डंपिंग सेंटर में भी कार्रवाई की. धमतरी एसडीएम खुद मौके पर कार्रवाई के दौरान एक्टिव रहे. कार्रवाई के वक्त पुलिस के साथ खनिज विभाग की टीम भी मौजूद रही. जांच में ये बात सामने आई कि जिन गाड़ियों को पकड़ा गया वो महाराष्ट्र से आए थे. सभी गाड़ियों में महानदी का रेत लोड था.
एसडीएम की छापेमार कार्रवाई, रेत माफिया में हड़कंप: लंबे वक्त से शिकायत मिल रही है कि जिले में एनजीटी के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. रेत के अवैध खनन का खेल लगातार जारी है. अवैध रेत को भंडारण भी रेत डंपिंग सेंटर में किया जा रहा है. गाड़ियां बिना रायल्टी चुकाए दूसरे जिलों में जा रही हैं. मंगलवार को मुजगहन गांव में एसडीएम की कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में रेत के भंडारण का भी पता चला.