हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गैंगस्टर के घर पर गरजा बुलडोज़र...सोनीपत में लॉरेंस बिश्नोई के शूटर अक्षय पलड़ा का घर ज़मीदोज़ - Shooter Akshay Palda House Demolish - SHOOTER AKSHAY PALDA HOUSE DEMOLISH

Big action against Lawrence Bishnoi gang shooter Akshay Palda in Sonipat : यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की तर्ज पर हरियाणा के सोनीपत में गैंगस्टर के खिलाफ बुलडोजर एक्शन देखने को मिला है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर अक्षय पलड़ा के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. शूटर अक्षय पलड़ा के घर पर पुलिस-प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची और पूरे घर को तहस-नहस करते हुए जमीदोज कर डाला.

Big action against Lawrence Bishnoi gang shooter Akshay Palda in Sonipat of Haryana house demolished with JCB
हरियाणा के सोनीपत में शूटर अक्षय पलड़ा के घर पर चला बुलडोजर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 3, 2024, 6:25 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 7:09 PM IST

सोनीपत में लॉरेंस बिश्नोई के शूटर अक्षय पलड़ा का घर ज़मीदोज़ (Etv Bharat)

सोनीपत : हरियाणा में प्रदेश सरकार भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तर्ज पर गैंगस्टर के घरों पर पीला पंजा चलाने की मुहिम चलाए हुए है. आज हरियाणा के सोनीपत के गांव पलड़ा के रहने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर अक्षय पलड़ा के मकान को जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए ज़मीदोज़ कर डाला.

शूटर अक्षय पलड़ा के मकान पर बुलडोजर :जेसीबी लेकर पहुंची टीम ने अक्षय पलड़ा के मकान को तोड़ डाला है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर अक्षय पलड़ा के मकान पर बुलडोजर चलाते हुए तहस-नहस कर गिरा दिया गया है. आपको बता दें कि हरियाणा के टॉप गैंगस्टर और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर अक्षय पलड़ा का मकान गांव की पंचायती जमीन पर बना हुआ है, जिसको अवैध करार देते हुए आज पंचायती विभाग के आदेशों के मुताबिक जिला प्रशासन की टीम पुलिस के दलबल के साथ गांव पलड़ा में बने मकान पर पहुंची और उसे बुलडोज़र के जरिए ज़मीदोज़ कर डाला गया.

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है अक्षय पलड़ा :बहालगढ़ थाना प्रभारी राजीव ने कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पलड़ा गांव में अक्षय पलड़ा के मकान को गिरा दिया गया है. अक्षय पलड़ा पर कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं और फिलहाल वो दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. अक्षय पलड़ा का मकान पंचायती जमीन में बना हुआ था जो अवैध था

Last Updated : Jul 3, 2024, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details