हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर भूपेंद्र हुड्डा की प्रतिक्रिया, बोले- भगवान राम बीजेपी-कांग्रेस के नहीं, सबके हैं - रोहतक में भूपेंद्र हुड्डा

Ramlala Pran Pratishtha:रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राम भगवान सबके हैं. भगवान राम का दायरा सिमित नहीं किया जा सकता.

Ramlala Pran Pratishtha
Ramlala Pran Pratishtha

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 22, 2024, 9:13 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 6:16 AM IST

रोहतक: हरियाणा में चुनावी साल है और राजनीतिक पार्टियां पूरे जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं. प्रदेश में कांग्रेस इन दिनों घर-घर कांग्रेस अभियान चला रही है. सोमवार को रोहतक बार एसोसिएशन में कांग्रेस ने कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा औऱ राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शिरकत की. इस दौरान पिता-पुत्र ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी.

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वे इस समारोह को राजनीतिक दृष्टि से नहीं देखते. भगवान राम सबके हैं. उन्हें किसी एक पार्टी से नहीं जोड़ा जा सकता. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ही अयोध्या में राम मंदिर के दरवाजे खोले थे. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन के साथ जल्दी बैठक होने वाली है. सर्वे करवाए जा रहे हैं. जिसके जरिए देखा जा रहा है कि कौन जीतने वाला उम्मीदवार है और फिर उस पर पार्टी फैसला करेगा.

आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है. इंडिया गठबंधन में इस बारे में मानदंड तय होंगे. हुड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का हरियाणा में ज्यादा अस्तित्व नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में आप ने जेजेपी के साथ मिलकर 3 सीटों पर चुनाव लड़ा था. जिसमें सिर्फ 50 हजार ही वोट आई थी. जबकि आदमपुर उपचुनाव में करीब 3 हजार वोट आई थी. हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी से कोई भी वर्ग खुश नहीं है.

वहीं, दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भगवान राम सबके हैं एक राजनीतिक पार्टी तक भगवान को सिमित करके नहीं रखा जा सकता. राम भगवान का दायरा असीम है. उन्होंने बीजेपी-जेजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार भ्रष्ट सरकार है. इस सरकार ने हरियाणा को विकास की पटरी से उतारकर बेरोजगारी पैदा कर दी है. हरियाणा में सबसे महंगी बिजली है.

ये भी पढ़ें:हनुमान जी का किरदार निभाने वाले कलाकार की मौत, अभिनय करते वक्त आया हार्ट अटैक

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हरियाणा बीजेपी ने जारी की समितियों और प्रभारियों की सूची, जानिए किस नेता को कहां मिली जगह

Last Updated : Jan 23, 2024, 6:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details