रोहतक: हरियाणा में चुनावी साल है और राजनीतिक पार्टियां पूरे जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं. प्रदेश में कांग्रेस इन दिनों घर-घर कांग्रेस अभियान चला रही है. सोमवार को रोहतक बार एसोसिएशन में कांग्रेस ने कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा औऱ राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शिरकत की. इस दौरान पिता-पुत्र ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी.
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वे इस समारोह को राजनीतिक दृष्टि से नहीं देखते. भगवान राम सबके हैं. उन्हें किसी एक पार्टी से नहीं जोड़ा जा सकता. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ही अयोध्या में राम मंदिर के दरवाजे खोले थे. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन के साथ जल्दी बैठक होने वाली है. सर्वे करवाए जा रहे हैं. जिसके जरिए देखा जा रहा है कि कौन जीतने वाला उम्मीदवार है और फिर उस पर पार्टी फैसला करेगा.
आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है. इंडिया गठबंधन में इस बारे में मानदंड तय होंगे. हुड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का हरियाणा में ज्यादा अस्तित्व नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में आप ने जेजेपी के साथ मिलकर 3 सीटों पर चुनाव लड़ा था. जिसमें सिर्फ 50 हजार ही वोट आई थी. जबकि आदमपुर उपचुनाव में करीब 3 हजार वोट आई थी. हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी से कोई भी वर्ग खुश नहीं है.