हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भूपेंद्र सिंह हुड्डा का यह आखिरी चुनाव! क्यों हो रही है ऐसी चर्चा, क्या कहते हैं हुड्डा ? - Bhupinder Hooda - BHUPINDER HOODA

Bhupinder Hooda: क्या हरियाणा की सियासत में अपनी अलग पहचान रखने वाले नेता प्रतिपक्ष और दो बार के सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का यह विधानसभा चुनाव अंतिम चुनाव होगा? इस बात को लेकर हरियाणा के सियासी गलियारों में चर्चा जोरों पर है. जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि पार्टी नेतृत्व को भी नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने यह जानकारी दे दी है.

Bhupinder Hooda
Bhupinder Hooda (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 6, 2024, 8:29 PM IST

Bhupinder Hooda (Etv Bharat)

चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए बहुत कम वक्त रह गया है. जिसके चलते नई-नई खबरें भी मिल रही हैं. दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस बारे में कांग्रेस के आला नेताओं की हाल ही में हुई बैठक में इस बारे में अवगत करवा दिया है कि यह विधानसभा चुनाव उनका अंतिम चुनाव होगा. पार्टी को लोकसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद हुडा इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं कि जो माहौल प्रदेश में बना है उसे देखते हुए कांग्रेस हरियाणा की सत्ता में वापसी कर सकती है.

हालांकि खुद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा खुद आने वाला विधानसभा चुनाव चुनाव उनका अंतिम चुनाव होगा? इस सवाल का खुलकर जवाब नहीं दे रहे हैं. न तो वे इस पर हां कह रहे हैं न ही इंकार कर रहे हैं. जब इस पर उनसे सवाल किया गया कि चर्चा है कि अपने पार्टी हाईकमान को बताया है कि यह आपका अंतिम चुनाव है और वह आपको इस चुनाव में मौका दे?

इस सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मैं इस पर पहले भी चुका हूं, उनसे जब सवाल किया गया कि क्या इस बात में सच्चाई है या नहीं? उन्होंने कहा कि नहीं यह बात नहीं उसका रेफरेंस कुछ और था. आपने आला नेताओं को कोई ऐसा पत्र लिखा या जानकारी नहीं दी? नहीं पत्र क्यों लिखूंगा. मौखिक तौर पर बोला हो? बैठक में सौ बातें होती हैं.

यानी हुड्डा साहब उनके आखिरी चुनाव होने की बात पर कुछ भी स्पष्ट नहीं कह रहे हैं. न तो वे पूरी तरह न कह रहे हैं न हां. यानी कहीं न कहीं आग लगी है, तभी धुआं भी उठ रहा है. हालांकि इस बात की सच्चाई जनता के सामने जल्द आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:भूपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना, बोले- 'पहले सभी पर बरसाई लाठियां, अब चुनाव आते ही किए जा रहे लुभावने वादे' - Bhupinder Hooda on BJP

ये भी पढ़ें:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर मनोहर लाल ने तेज किया जनसंपर्क, बढ़ते क्राइम पर जाहिर की चिंता, विपक्ष पर भी साधा निशाना - Manohar Lal Janta Darbar in Karnal

ABOUT THE AUTHOR

...view details