हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में भूपेंद्र हुड्डा और वीरेंद्र सहवाग की जनसभा, हुड्डा ने बीजेपी पर साधा निशाना, अनिरुद्ध की पीठ थपथपाकर मंत्री बनाने का किया इशारा - Bhupinder Hooda on bjp - BHUPINDER HOODA ON BJP

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव-प्रचार के लिए सियासी दल ताबड़तोड़ जनसभा कर रहे हैं, क्योंकि आज, गुरुवार को चुनाव-प्रचार का अंतिम दिन है. भिवानी के तोशाम में मुकाबला परिवार के बीच है. कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी के सामने उनकी बहन श्रुति चौधरी है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा और पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अनिरुद्ध चौधरी के लिए जनता से वोटिंग अपील की. इस दौरान वीरेंद्र सहवाग ठेठ हरियाणवी अंदाज में नजर आए.

Haryana Assembly Elections
Haryana Assembly Elections (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 3, 2024, 1:14 PM IST

Updated : Oct 3, 2024, 4:16 PM IST

Haryana Assembly Elections (Etv Bharat)

भिवानी:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दल एक के बाद एक ताबड़तोड़ जनसभा करते नजर आ रहे हैं. जिसके चलते भिवानी के तोशाम से कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी के लिए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी जनसभा करने पहुंचे. बता दें कि कांग्रेस की जनसभा तोशाम की अनाज मंडी में आयोजित की गई. पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने अपनी चुनावी प्रचार के दौरान अनिरुद्ध चौधरी को सरकार बनने पर राज्य में मंत्री बनाने का इशारा किया. साथ ही बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है.

हुड्डा का बीजेपी पर निशाना: भूपेंद्र हुड्डा ने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए बीजेपी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि आमदनी दुगनी करने वाली बीजेपी ने किसानों पर अत्याचार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी वही है जो तीन काले कानून लाई और 750 किसानों की मौत हुई. हुड्डा ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने दस साल में हरियाणा का भट्टा बैठा दिया है. उन्होंने कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया और कई चुनावी वादे भी जनता से किए. हुड्डा ने बीजेपी पर नौकरी बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने सरकारी नौकरियां परचून की तरह बेची.

वीरेंद्र सहवाग ने की वोटिंग अपील:वहीं, कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी जनसभा को संबोधित किया. तोशाम से जनता वीरेंद्र सहवाग की एक झलक के लिए काफी उत्सुक नजर आए.सहवाग ने हरियाणवी में कहा कि 'तम्म लोगां नै कती स्टेडियम जिसा लट्ठ गाड़ राख्या सै' इतनी आवाज तो स्टेडियम में भी न आई, जितनी आड़े आण्ण लाग री सै. बस या उम्मीद करूं सूं की अनिरुद्ध चौधरी को लेके जाओगे विधानसभा, चंडीगढ़ में बिठाओगे. मैं तो बस या प्रार्थना करण आया सूं कि अनिरुद्ध चौधरी के नाम का बटन दबा दियौ. अनिरुद्ध चौधरी को जिताकर भेजना है.

ये भी पढ़ें:'बीजेपी झूठ की दुकान है, जो सुबह खुलते ही नफरत और भ्रम का सामान बेचने लगती है' - BHUPINDER HOODA ON BJP

ये भी पढ़ें:लाइव Rahul Gandhi Rally Live: नूंह पहुंचे राहुल गांधी, थोड़ी देर में करेंगे जनसभा को संबोधित - Rahul Gandhi Rally in Nuh

Last Updated : Oct 3, 2024, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details