Bhupinder Hooda on BJP in Nuh (ईटीवी नूंह) नूंह:हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रोग्राम लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर के लिए पहली बार नूंह जिले में वोट मांगने के लिए पहुंचे. उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता उपस्थित रहे. इस दौरान पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि इंडिया गठबंधन को संविधान बचाना है. प्रजातंत्र बचाना है. मेवात में जो भी काम हमारे समय में जो भी काम हमने कहे थे, वो पूरे भी किए हैं. मेडिकल कालेज, आईटीआई, सड़क सब पूरा किया. किसानों की समस्या को देखते हुए कोटला झील बनाई. जो काम अधूरे रह गए हैं, उन्हें भी आगे पूरा किया जाएगा.
बीजेपी पर साधा निशाना: वहीं, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पांच बार के सांसद गुरुग्राम उम्मीदवार राज बब्बर को चुनावी मैदान में उतारा है. उन्होंने कहा कि 25 मई को चुनाव होगा. देश की दशा व दिशा तय करेगा. तानाशाही रहेगी या लोकतंत्र रहेगा. देश के अंदर अघोषित इमरजेंसी लगी हुई है. विपक्ष के नेताओं की आवाज को कुचला जा रहा है. अगर ये लोग सत्ता में आ गए तो संविधान को बदल देंगे.
'नफरत की ओर ले जा रही बीजेपी': उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि संविधान के खिलाफ है. गोदी मीडिया पर भी उदयभान ने हमला किया. उन्होंने कहा कि मीडिया में भी बदलाव शुरू हो गया. भाजपा हमें नफरत की तरफ ले जा रही है. आप एमपी नहीं कैबिनेट मंत्री को चुनने जा रहे हैं. वहीं, राज बब्बर ने भी जनता से वोटिंग की अपील की. इसके अलावा, विधायक मामन खान इंजीनियर, विधायक मोहम्मद इलियास, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज सहित तमाम कांग्रेस नेताओं का नूंह विधानसभा के बड़े गांव इंडरी में भव्य स्वागत किया गया. पूर्व सरपंच कमल इंडरी ने कांग्रेस ज्वाइन की. मुकेश कुमार नगर पार्षद सोहना, धर्मेंद्र पूर्व सरपंच बारोट इत्यादि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पार्टी ज्वाइन की.
ये भी पढ़ें:Exclusive: हरियाणा के बुजुर्ग मतदाता सुनाए अजब गजब चुनावी किस्से, 115 साल है उम्र, बताया सेहत का राज - Elderly Voter Lakhishek in Panipat
ये भी पढ़ें:JJP के बागी विधायकों की मनोहर लाल के साथ सीक्रेट मीटिंग !...खट्टर बोले - अपना गणित सुधारे विपक्ष, सरकार पर नहीं कोई ख़तरा - Haryana Political Crisis Update