हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भूपेंद्र हुड्डा ने कामरेड ओमप्रकाश के पक्ष में की मतदान की अपील, बीजेपी पर साधा निशाना - Bhupinder Hooda in Bhiwani - BHUPINDER HOODA IN BHIWANI

Bhupinder Hooda on BJP: कामरेड ओमप्रकाश के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कामरेड ओमप्रकाश शिक्षिक एवं योग्य उम्मीदवार है, जो कि पिछले तीन दशकों से लगातार से गरीब व मजदूर वर्ग की लड़ाई लड़ रहे है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने 10 वर्षो के शासनकाल के दौरान हरियाणा प्रदेश को विकास व रोजगार के मामले में पीछे धकेलकर महंगाई, भ्रष्टाचार, नशाखोरी, बेरोजगारी सहित विभिन्न समस्याओं में नंबर वन बनाने का काम किया है.

Bhupinder Hooda on BJP
Bhupinder Hooda on BJP (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 3, 2024, 5:10 PM IST

भिवानी:हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी पड़ाव में भिवानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों के सांझे उम्मीदवार कामरेड ओमप्रकाश ने अपना चुनाव प्रचार तेज किया. इसके तहत उन्होंने भिवानी के पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय पुस्तकालय से महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरुआत की. इसके बाद विभिन्न कॉलोनियों व गांवों में प्रचार अभियान चलाया. वहीं, दूसरी तरफ कामरेड ओमप्रकाश के पक्ष में मतदान की अपील करने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे.

कामरेड ओमप्रकाश के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कामरेड ओमप्रकाश शिक्षिक एवं योग्य उम्मीदवार है, जो कि पिछले तीन दशकों से लगातार से गरीब व मजदूर वर्ग की लड़ाई लड़ रहे है. उन्होंने कहा कि यदि कामरेड ओमप्रकाश को भिवानी विधानसभा क्षेत्र की जनता जिताकर विधानसभा भेजती है. तो वे निश्चित रूप से हर वर्ग की आवाज विधानसभा में बनेंगे. तथा आमजन को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने का काम करेंगे.

जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने 10 वर्षो के शासनकाल के दौरान हरियाणा प्रदेश को विकास व रोजगार के मामले में पीछे धकेलकर महंगाई, भ्रष्टाचार, नशाखोरी, बेरोजगारी सहित विभिन्न समस्याओं में नंबर वन बनाने का काम किया है. जिसके चलते आज प्रदेश भर की जनता भाजपा से पीछा छुड़ाना चाहती है.

जनसभा को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि भिवानी विधानसभा सहित प्रदेश भर में एक बार फिर से सुशासन स्थापित करने के लिए जरूरी है कि कांग्रेस की सरकार बनाई जाए. जिसके लिए पांच अक्टूबर को अधिक से अधिक लोग भिवानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस व सीपीआईएम के सांझे प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश के पक्ष में मतदान करें.

ये भी पढ़ें:भिवानी में भूपेंद्र हुड्डा और वीरेंद्र सहवाग की जनसभा, हुड्डा ने बीजेपी पर साधा निशाना, अनिरुद्ध की पीठ थपथपाकर मंत्री बनाने का किया इशारा - Bhupinder Hooda on bjp

ये भी पढ़ें:पंचकूला माता मनसा देवी शक्तिपीठ पहुंचे अनुराग ठाकुर, कांग्रेस को बताया झूठ की फैक्ट्री, बोले- केवल खर्ची-पर्ची पर दी नौकरियां - Anurag Thakur On Congress

ABOUT THE AUTHOR

...view details